वॉर्ड बॉय ने नर्स को डॉक्टर के कमरे में भेज बंद कर दिया दरवाजा फिर अंदर बैठा शख्स बन गया हैवान

जगत गौतम

19 Aug 2024 (अपडेटेड: 19 Aug 2024, 01:43 PM)

Moradabad News : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. मुरादाबाद में शनिवार को निजी अस्पताल में एक डॉक्टर ने दलित नर्स के साथ दुष्कर्म किया.

Doctor held hostage nurse in hospital

Doctor held hostage nurse in hospital

follow google news

Moradabad News : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. मुरादाबाद में शनिवार को निजी अस्पताल में एक डॉक्टर ने दलित नर्स के साथ दुष्कर्म किया. बता दें कि डॉक्टर ने पहले नर्स को अपने कमरे में बंधक बनाया और फिर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. आरोप है कि अस्पताल के वार्ड बॉय ने नर्स को डॉक्टर को कमरे में भेजकर बाहर से दरवाजा बंद कर दिया. वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर अस्पताल को सीज कर दिया है. 

यह भी पढ़ें...

डॉक्टर ने नर्स के साथ किया रेप

वहीं इस घटना को लेकर पीड़ित नर्स के परिजन ने बताया कि, 'उनकी पुत्री ठाकुरद्वारा के क्लीनिक एबीएम में पिछले 10 माह से नर्स का काम करती है. 17 अगस्त को शाम सात बजे से अपनी नाइट ड्यूटी पर गयी थी. ड्यूटी के दौरान मेरी बेटी को मेहनवाज नाम की महिला  डॉक्टर के पास ले गई. वहीं बेटी के डॉक्टर के कमरे में जाते ही वार्ड ब्याय जुनैद ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया और डॉक्टर शाहनवाज ने मेरी बेटी के साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद डॉक्टर ने मेरी बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी और किसी से भी कुछ ना बताने को कहा.'

पुलिस ने लिया ये एक्शन

सीएमओ मुरादाबाद डॉक्टर कुलदीप सिंह ने बताया विभाग की टीम ने निरीक्षण किया है और अस्पताल के लाइसेंस के निरस्त और सील की प्रक्रिया की गई है.पुलिस के अनुसार तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने बताया कि, 'ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ. जिसमें बताया उनकी बेटी नर्स का कार्य करती हैं. इस क्लीनिक में डॉक्टर द्वारा उसकी बेटी से साथ दुष्कर्म किया गया. 3 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद टीम गठित करने के साथ तीनों की गिरफ्तारी की गई है. पीड़िता का मेडिकल कराया गया है. अस्पताल सीज की कार्यवाही गई है. विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.'

    follow whatsapp