एटा जिला मुख्यालय के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार में ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही (आरक्षी) ने शनिवार को अपनी सरकारी राइफल से खुद को कथित तौर पर गोली मार ली. यह जानकारी पुलिस ने दी.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल आरक्षी को उपचार के लिए एटा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया जहां से उसे आगरा के लिए रेफर कर दिया गया.
एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) उदय शंकर सिंह ने बताया कि घायल आरक्षी अंकित (25) आज दोपहर अपने घर से वापस पुलिस लाइन आया था और वह कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार (ट्रेजरी) पर ड्यूटी कर रहा था.
उन्होंने बताया कि इसी दौरान उसकी किसी से फोन पर तकरार हुई और उसने अपनी सरकारी राइफल से खुद को गोली मार ली जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
उन्होंने बताया कि आरक्षी का आगरा में उपचार चल रहा है. उन्होंने कहा कि घटना के पीछे गृह क्लेश की बात सामने आ रही है.
कानून के हाथ लंबे होते हैं! एटा में युवती को भगाने के मामले में आरोपी 40 साल बाद गिरफ्तार
ADVERTISEMENT