जिले के कौशांबी थाना क्षेत्र में खेत की रखवाली करने गए किसान पर धारदार हथियार से हमला किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना शुक्रवार देर रात की है. घायल किसान को इलाज के लिए ले अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ADVERTISEMENT
थाना प्रभारी रमाशंकर सरोज ने बताया कि थाना क्षेत्र के बाराम्बरी गांव निवासी शिव कुमार सरोज (40) हर दिन रात में खेत की रखवाली करने जाते थे. कुछ देर बाद वह घर वापस लौट आते थे. 17 फरवरी की रात शिवकुमार खेत की रखवाली करने गये, लेकिन रात में वह घर वापस नहीं लौटे. उन्होंने बताया कि करीब दो बजे रात में परिजन उनकी खोज में खेत की ओर गए तो खेत के किनारे वह घायल अवस्था में पड़े मिले. उन पर धारदार हथियार से प्रहार किया गया था.
सूचना पर पहुंची पुलिस शिवकुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारा ले गई जहां से डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. थाना प्रभारी ने बताया कि शनिवार को परिजनों की शिकायत पर गांव के ही एक युवक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT