Firozabad News: यूपी के फिरोजाबाद में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ और ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत नगर निगम द्वारा शहर में होर्डिंग्स लगाए गए हैं. मगर कुछ आसामाजिक तत्वों ने होर्डिंग पर लगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो पर कालिख पोत दी है. कई होर्डिंग के पर सीएम योगी की फोटो को काट दिया गया है. वहीं, अब इस मामले में शनिवार को अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की गईं.
ADVERTISEMENT
जिलाधिकारी रवि रंजन ने बताया कि नगर निगम द्वारा लगाए गए तीन होर्डिंग से मुख्यमंत्री की तस्वीर हटाई गई है. उन्होंने बताया कि दो प्रथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई है.
आपको बता दें कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और होर्डिंग को बदला जा रहा है.
पुलिस ने बताया कि होर्डिंग क्षतिग्रस्त करने वालों की पहचान करने के लिए नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है.
वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जिला अध्यक्ष राकेश शंखवार ने दावा किया कि छह स्थानों पर होर्डिंग विरूपित की गई है.
Video: फिरोजाबाद के पुलिस कॉन्स्टेबल ने कहा- 70 फीसदी पुलिसकर्मी बाहर खाने को मजबूर
ADVERTISEMENT