गाजियाबाद: क्लिनिक में मरीज देख रहे थे डॉक्टर, फिर उनके साथ वो हुआ जो किसी ने नहीं सोचा था

मयंक गौड़

• 04:07 AM • 12 Feb 2023

Ghaziabad News: गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं. आपको बता दें कि ताजा मामला मुरादनगर कस्बा इलाके के…

UPTAK
follow google news

Ghaziabad News: गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं. आपको बता दें कि ताजा मामला मुरादनगर कस्बा इलाके के आर्यनगर से सामने आया है. यहां अपने क्लीनिक पर बैठकर मरीज देख रहे डॉक्टर की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. ऐसा कहा जा रहा है कि बदमाश यहां इलाज कराने के बहाने पहुंचे थे और हत्या कर मौके से फरार हो गए. मृतक डॉक्टर को दो गोली लगने की जानकारी मिली है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराया है. पुलिस ने अब घटना की जांच और हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें...

अब तक और क्या-क्या सामने आया?

मिली जानकारी के मुताबिक, मुरादनगर के आर्य नगर इलाके में राजवीर वाली गली निवासी करीब 40 वर्षीय डॉक्टर शमशाद अपने क्लीनिक पर मरीज देख रहे थे. इस दौरान अचानक एक अज्ञात युवक ने आकर डॉक्टर शमशाद पर फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि डॉक्टर शमशाद को दो गोली मारी गईं.

इसके बाद आसपास के लोग आनन-फानन में डॉक्टर शमशाद को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

डीसीपी रवि कुमार के अनुसार, ‘हमलावर बाइक पर सवार होकर यहां पहुंचे थे और डॉक्टर शमशाद को गोली मारकर फरार हो गए. मौके पर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम पहुची हैं. हमलावरों की संख्या अभी साफ नहीं है. बताया जा रहा है कि हमलावर 1-3 तक की संख्या में हो सकते हैं. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी है.’

गाजियाबाद: कुत्ते पालने के हैं शौकीन तो जान लें रजिस्ट्रेशन से संबंधित ये जरूरी नियम

    follow whatsapp