आईफोन के पैसे वापस न मिलने पर जिम ट्रेनर ने कर दी हत्या! इस हालत में मिला था मृतक का शव

मयंक गौड़

• 04:32 AM • 19 Aug 2023

Ghaziabad News: गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद थाना क्षेत्र में धन को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने मोबाइल दुकानदार की बल्ले से पीट-पीटकर हत्या…

UPTAK
follow google news

Ghaziabad News: गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद थाना क्षेत्र में धन को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने मोबाइल दुकानदार की बल्ले से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया. बकौल पुलिस, 3.50 लाख रुपये के विवाद को लेकर पेशे से जिम ट्रेनर आरोपी आयुष शर्मा ने मोबाइल दुकानदार दीक्षित पाल (26) की हत्या कर दी. जानकारी मिली है कि आरोपी ने पाल को विदेश से महंगे फोन लाने के लिए एक पखवाड़े पहले पैसे दिए थे. मालूम हो कि आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर मृतक के नाराज परिजनों द्वारा साहिबाबाद थाने का घेराव और हंगामा भी किया गया था.

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने ये बताया

इस मामले में डीसीपी ट्रांस हिंडन शुभम पटेल ने बताया, “पुलिस को सूचना मिली थी कि हिंडन नदी के किनारे एक लावारिस अवस्था में स्कूटी पर एक बोरा रखा है. जब पुलिस ने बोरा खोला तो उसमें एक लाश मिली थी. लाश की शिनाख्त 35 वर्षीय युवक दीक्षित पाल के रूप में हुई. मृतक युवक दीक्षित पाल वसुंधरा इलाके में मोबाइल शॉप का संचालन करता था. शव मिलने के बाद पुलिस ने अपनी जांच तेज की और संदिग्ध युवक आयुष शर्मा को पकड़ लिया.”

बोरे में बंद मिली थी लाश

उन्होंने आगे कहा कि ‘पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया मृतक दीक्षित पाल ने उससे 3 लाख 50 हजार रुपए सस्ते आई फोन दिलवाने के लिए ले रखे थे, जिसे लौटने में मृतक आनाकानी कर रहा था. वहीं घटना वाले दिन आयुष ने मृतक दीक्षित पाल को फोन कर अपने घर बुलाया और यहां बेसबॉल के बल्ले से वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद आयुष ने बोरे में शव को भरकर हिंडन नदी किनारे छोड़ दिया.’

मृतक के परिजनों ने खड़े किए सवाल

पुलिस के इस खुलासे को लेकर मृतक के परिवार ने कई सवाल खड़े किए हैं. परिवार ने आशंका जताई है कि कुछ और लोग दीक्षित पाल की हत्या में शामिल हो सकते हैं. उनका मानना है कि आयुष यह काम अकेले नहीं कर सकता, उसके साथ कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं.

    follow whatsapp