Ghaziabad News: गाजियाबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां लोनी ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के रामपार्क एक्सटेंशन इलाके में एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराए गए नशे के आदी युवक का शव नशा मुक्ति केंद्र में ही पड़ा मिला है. आरोप है कि नशा मुक्ति केंद्र संचालक और उसके साथियों ने मारपीट कर युवक की हत्या कर दी. घटना के बाद से ही नशा मुक्ति केंद्र का संचालक फरार है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र संचालक और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.
ADVERTISEMENT
ये है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के पश्चिम विहार के रहने वाले युवक का नशा छुड़ाने के लिए उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया गया था. बताया जा रहा है कि मृतक अंकित बन्ना शराब का आदी था. इससे परेशान होकर उसकी पत्नी ने ही उसे गाजियाबाद के थाना ट्रॉनिका सिटी इलाके में स्थित अविष्का फाउंडेशन नामक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया था.
युवक की हालत में नहीं हो रहा था सुधार
मिली जानकारी के मुताबिक, बीते 1 दिसंबर को मृतक युवक को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया गया था. 6 फरवरी को युवक सही होने पर वापस अपने घर पर भी आ गया था. नशा मुक्ति केंद्र की तरफ से 35 हजार रुपये लिए गए थे.
मिली जानकारी के अनुसार, बाहर आने पर युवक में कोई सुधार नहीं हुआ और वह फिर शराब पीने लगा. पत्नी ने नशा मुक्ति केंद्र के संचालक से इसकी शिकायत की. बताया जा रहा है कि नशा मुक्ति केंद्र का संचालक विपिन ठाकुर दिल्ली से युवक को वापस नशा मुक्ति केंद्र ले आया.
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
मिली जानकारी के मुताबिक, कल यानी 16 मार्च को मृतक अंकित बत्रा की पत्नी ने पति का हालचाल पूछा. मगर संचालक की तरफ से कोई सही जवाब नहीं मिला, जिसके बाद पत्नी और परिजनों की चिंता बढ़ गई. कुछ ही देर बाद पुलिसकर्मी का फोन आया कि युवक की हालत गंभीर है. जैसे ही परिवार यहां पहुंचा तब तक युवक की मौत हो चुकी थी.
मृतक की पत्नी ने भी आरोप लगाया है कि नशा मुक्ति केंद्र संचालक द्वारा उसके पति का ख्याल नहीं रखा गया और उनके साथ मारपीट कर उनकी हत्या कर दी गई.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले में डीसीपी देहात जोन रवि कुमार ने बताया कि थाना ट्रॉनिका सिटी में अविष्का फाउंडेशन नाम का नशा मुक्ति केंद्र चल रहा था. वहां के संचालक विपिन ठाकुर और उसके चार अन्य साथियों द्वारा यहां भर्ती युवक अंकित की पीटे जाने के बाद मृत्यु का मामला सामने आया है. पुलिस द्वारा मृतक के परिवार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही युवक के हत्यारों को गिरफ्तार किया जाएगा.
ADVERTISEMENT