गाजियाबाद के मोदीनगर थाना इलाके में रहने वाली एक युवती के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है. आरोपियों के द्वारा मारपीट के दौरान उसका पीछा करने का सीसीटीवी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़िता का आरोप है कि घटना की शिकायत करने पर पीड़िता और उसके साथी को आरोपियों ने फोन पर गालियां और धमकियां दी हैं.
ADVERTISEMENT
सीसीटीवी में साफ तौर पर दिख रहा है कि किस तरह से एक युवती भागती हुई नजर आ रही है. उसके पीछे कुछ युवक दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल पीड़िता का आरोप है मारपीट करने वाला युवक 28 सितंबर को देर शाम उसके घर के बाहर आया था और उसके साथ छेड़छाड़ और मारपीट की घटना को अंजाम दिया. आरोपी युवक मोदीनगर में ही सैलून का काम करता है.
युवती का आरोप है कि उसके सैलून में सभी तरह के गलत काम किए जाते हैं. युवक उसपर भी इन्हीं कामों में शामिल होने का दबाव बना रहा था. जब युवती ने उसे मना कर दिया तब युवक उसके घर पहुंच कर उसके साथ मारपीट और दबंगई पर उतर आया. युवती का यह भी आरोप है पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया था पर अब उनमें से वहां कोई भी नहीं है. इसके साथ-साथ जो मुख्य आरोपी है उसके साथ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.
बकौल पुलिस पुरानी मित्रता का मामला मानकर चल रही है.मिली जानकारी के अनुसार अभी तक पुलिस ने कोई गिरफ्तार इस मामले में नहीं की है. पुलिस मामले की गिरफ्तारी की बात कह रही है.
गाजियाबाद: ब्यूटीपॉर्लर की आड़ में अश्लील हरकतें, वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग के आरोप
ADVERTISEMENT