उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक युवती को दूसरों से मोबाइल पर बात करना इतना महंगा पड़ा कि उसके प्रेमी ने शक के आधार पर उसकी निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. लड़की का शव उसके ही घर पर मिला है. मामला 9/10 फरवरी की रात में गाजीपुर शहर कोतवाली के टेढ़ी बाजार क्षेत्र का है.
ADVERTISEMENT
जानकारी के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन के बाद राहुल यादव (22) वर्ष को सर्विलांस की मदद से गिरफ्तार कर लिया. आज शनिवार को एसपी गाज़ीपुर ओमवीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोपी को मीडिया के सामने पेश किया.
गाजीपुर के एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि मृतक युवती और गिरफ्तार आरोपी के बीच काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. हत्या के बाद कोतवाली पुलिस और स्वॉट टीम ने सर्विलांस के आधार पर आला कत्ल के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया.
उन्होंने बताया कि आरोपी को शक था कि उसकी प्रेमिका उसको धोखा देकर दूसरे से भी बातचीत करती है और सम्बंध रखती है. इसी बात को लेकर बीते 9/10 फरवरी की रात में इन दोनों के बीच कहा सुनी हुई और आरोपी राहुल यादव पुत्र राजेश यादव प्रेमी ने जो सुहवल थाना क्षेत्र के कालूपुर गांव का निवासी है.
एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि अपनी प्रेमिका की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी और भाग गया, जिसे पुलिस ने सर्विलांस की मदद से जमानियां मोड़ से उस वक्त गिरफ्तार किया जब वो कहीं भागने की फिराक में था. पुलिस ने प्रेमी राजेश यादव को हत्या के आरोप में सुसंगत धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया है.
क्या अब बदल दिए जाएंगे लखनऊ और गाजीपुर के नाम? डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिया ये संकेत
ADVERTISEMENT