उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक महिला के साथ कथित तौर पर गैंगरेप की घटना सामने आई है. आरोप है कि नशीला पदार्थ पिलाकर महिला से कथित तौर पर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी मौलाना कल्लू को गिरफ्तार कर लिया है. घटना परसपुर थाना क्षेत्र की है.
ADVERTISEMENT
गोंडा जिले के परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की रहने वाली विवाहित महिला ने परसपुर थाने में तहरीर देकर मुकदमा लिखाया है. महिला ने कहा, ‘मेरे पति दिमागी रूप से बीमार रहते हैं और विकलांग है. कल्लू ने पति का इलाज के नाम पर झाड़-फूंक किया. इसी दौरान मुझे कमरे में ले जाकर रेप किया और कल्लू ने मेरी एक अश्लील वीडियो बना ली.’
महिला ने आगे कहा, ‘वीडियो वायरल करने की धमकी देकर धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव बनाकर बार-बार मेरे साथ कल्लू दुष्कर्म करता रहा. बाद में अपने साथियों के साथ बंधक बनाकर मेरा रेप किया. ‘
वहीं परसपुर पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपी कल्लू सहित 2 अज्ञात लोगों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 342,328,376डी,323,506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने कल्लू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मामले में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि प्रथम दृष्टया 161 के बयान के आधार पर आरोपी कल्लू, जिसको मौलाना बता रहे हैं. उसे गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है. बाकी अन्य के संबंध में जांच की जा रही है. पीड़िता के द्वारा दी गई तहरीर में आईपीसी की धारा 376डी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.
ADVERTISEMENT