उत्तर प्रदेश के गोंडा (Gonda News) जिले में एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर उसके मुंह पर पेशाब करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आठ लोगों को नामजद कर तथा कई अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के चड़ौवा गांव का निवासी युवक शिवा सिंह अपने दोस्त शुभम के साथ गत 31 अक्टूबर को नगर की गायत्री पुरम कालोनी में रहने वाले अपने बड़े भाई से मिलने आया था.
उन्होंने बताया कि उसी दिन शाम को घर लौटते वक्त वजीरगंज थाना क्षेत्र के सेहरिया गांव निवासी कप्तान सिंह उर्फ भूपेन्द्र सिंह ने अपने दोस्तों के साथ उसे लालबहादुर शास्त्री कालेज चौराहे पर रोक लिया और उसे पास के बाग में ले जाकर डंडे से पिटाई की.
तोमर के मुताबिक मारपीट के दौरान हमलावरों ने युवक के सीने पर तमंचा सटाकर जान से मारने की धमकी देते हुए मुंह पर पेशाब की और इससे किसी साथी ने इस घटना का वीडियो बनाकर बुधवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.
उन्होंने बताया कि प्रकरण संज्ञान में आने पर रोडवेज चौकी प्रभारी राम आशीष मौर्या की तहरीर पर मुख्य अभियुक्त कप्तान सिंह और उसके साथियों अंशुमान सिंह, सुधाकर, विवेक तिवारी, अंकित, वरुण, शिवेश तथा शक्ति पर नामजद तथा कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के मुख्य अभियुक्त कप्तान सिंह उर्फ भूपेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के नेतृत्व में कई टीमें गठित की गई हैं. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
गौरतलब है कि घटना के दिन यानी पिछली 31 अक्टूबर को इन्हीं अभियुक्तों ने युवक की पिटाई करने के बाद उसे कट्टा और कारतूस की बरामदगी का दावा करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया था. युवक पर आरोप लगाया गया था कि वह अवैध असलहे से उन पर हमला करने के लिए आया था, जिसे आपसी विवाद के दौरान पकड़ लिया गया है. पुलिस ने उनकी बातों पर यकीन करके बिना किसी जांच पड़ताल के युवक के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर उसे जेल भेज दिया था. उसकी प्रताड़ना से सम्बंधित वीडियो वायरल होने के बाद मामले में नया मोड़ आ गया है.
गोंडा में विस्फोट से मकान की छत गिरी: महिला की मौत, युवक गंभीर रूप से घायल
ADVERTISEMENT