गोरखपुर: छात्रा को घुमाने ले गए टीचर ने की हैवानियत, स्टांप पर कराया साइन, अब परिवार को दे रहा धमकी

विनित पाण्डेय

• 01:52 PM • 17 Jun 2023

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसने गुरु और शिष्य के रिश्ते को तार-तार कर दिया है.…

UPTAK
follow google news

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसने गुरु और शिष्य के रिश्ते को तार-तार कर दिया है. अध्यापक ने नौवीं की क्लास में पढ़ने वाली अपनी ही छात्रा के साथ दुष्कर्म किया अध्यापक उसे ट्यूशन पढ़ाने घर आता था. इसी बीच उसे किसी बहाने से अध्यापक शहर ले गया और वहीं पर उसके साथ दुष्कर्म किया.

यह भी पढ़ें...
दरिंदगी के बाद अध्यापक ने धमकी

यह घटना गोरखपुर जनपद के गुलहरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में 30 मई की है. दरिंदगी के बाद अध्यापक ने छात्रा को धमकी भी दी की अगर उसने यह बात किसी को बताई तो अंजाम बुरा होगा पहले तो डरकर छात्रा ने यह बात किसी को नहीं बताई. लेकिन उसके गुमसुम रहने पर जब घर वालों को शक हुआ तब जाकर छात्रा ने शुक्रवार को परिवार के लोगों को सारी आपबीती बताई.

मां ने दर्ज कराई शिकायत

जब घटना के बारे में परिवार को पता चला तो परिवार के लोग छात्रा को लेकर गुलरिया थाने पहुंचे छात्रा की मां ने इस मामले में पुलिस को लिखित तहरीर दी है. हालांकि अभी पुलिस इस मामले में केस नहीं दर्ज की है. बल्कि पुलिस का कहना है मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

छात्रा से करा लिया था स्टांप पर साइन

मिली जानकारी के अनुसार छात्रा की मां ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है. गुलरिया इलाके के एक गांव की छात्रा को बगल के गांव का एक अध्यापक ट्यूशन पढ़ाने आता था. आरोप है कि बीते 30 मई की रात में अध्यापक छात्रा को बहला-फुसलाकर गोरखपुर शहर ले गया और गोरखनाथ इलाके में रुका. इस दौरान उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया अगले दिन 31 मई को कचहरी ले जाकर साद स्टैंप पर हस्ताक्षर कराकर उसका आधार कार्ड ले लिया इसके बाद आरोपी छात्रा को गांव के बाहर छोड़कर फरार हो गया.

तो वहीं दूसरी तरफ छात्रा का यह भी आरोप है कि अध्यापक ने उसे धमकी भी दीया कि अगर इसके बारे में परिवार वालों से कुछ बताया तो पूरे परिवार को तबाह कर देंगे. छात्रा तभी से गुमसुम रहने लगी थी घरवालों के पूछने पर भी वह कुछ नहीं बताती थी. परिवार वालों को इस बात का डर तो था कि पूरी रात बेटी घर पर नहीं थी तो कहीं उसके साथ कुछ अनहोनी तो नहीं हुई.

मामले पर पुलिस ने दी ये जानकारी

इस मामले पर एसपी उत्तरी मनोज अवस्थी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

    follow whatsapp