उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में नेशनल हाईवे NH-9 पर एक पति ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी की गला रेत कर हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया है. मामले में हापुड़ एसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी पति विकास ने हत्या करने से पहले गूगल पर सर्च किया था कि हत्या कैसे की जाती है?. पुलिस के मुताबिक, अवैध संबंधों के चलते उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
गाजियाबाद के मोदीनगर के रहने वाले विकास ने कथित तौर पर अवैध संबंधों के चलते अपनी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने लूट की झूठी साजिश रच कर पुलिस को सूचना दी. लूट की सूचना मिलने पर आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए.
बता दें कि हापुड़ की रहने वाली सोनिया की शादी मोदीनगर निवासी विकास शर्मा से हुई थी. आरोप है कि शादी के कुछ वर्ष बाद अवैध संबंधों के चलते पति और पत्नी के बीच में विवाद होता रहता था. जिस कारण आरोपी पति विकास शर्मा ने शुक्रवार रात प्रेमिका के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची.
हापुड़ पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि शुक्रवार को समय करीब रात्रि 8 बजे थाना हापुड़ नगर पुलिस को एक व्यक्ति (मृतका का पति) ने सूचना दी कि निजामपुर के पास अज्ञात बाइक सवार बदमाशों द्वारा लूट करने के उद्देश्य से मेरी पत्नी की हत्या कर दी गई है. सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और टीमों का गठन कर जांच की गई.
पुलिस ने शक के आधार पर पूछताछ के लिए आरोपी पति को हिरासत में लिया. कड़ाई से पूछताछ करने के बाद आरोपी पति ने पुलिस को बताया कि उसका एक महिला मित्र से संबंध है, जिसका उसकी पत्नी विरोध कर रही थी. इससे गुस्साए पति ने महिला मित्र के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी.
पुलिस ने बताया कि आरोपी पति के मोबाइल की जब गूगल सर्च की जांच की गई तो उससे पता चला कि उसने हत्या करने के तरीकों को गूगल पर सर्च किया था. गला दबाकर हत्या कर जहर देने के तरीके के बारे में गूगल पर सर्च किया था. कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने गला दबाकर पत्नी की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है.
हापुड़: कॉलेज के बाहर भिड़ी छात्राएं, एक-दूसरे के खींचे बाल और चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल
ADVERTISEMENT