उत्तर प्रदेश के हापुड़ में हरियाणा के फरीदाबाद की पुलिस टीम मंगलवार सुबह एक आरोपी को हापुड़ कचहरी में पेशी पर लेकर आई. जैसे ही आरोपी गाड़ी से उतरकर कचहरी की तरफ जाने लगा, तभी तीन बदमाशों ने उसपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. गोली लगने से आरोपी घायल हो गया. जिसको इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
बता दें कि इस घटना के बाद मंगलवार को आरोपी सुशील ने ग्रेटर नोएडा स्थित सूरजपुर कोर्ट में सरेंडर किया है. आरोपी सुशील पर 25 हजार रुपये का इनाम भी है.
फायरिंग के दौरान हरियाणा पुलिस का एक सिपाही ओमप्रकाश भी गोली के छर्रे लगने से घायल हो गया. जिसे देवनंदन अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. हापुड़ के एसपी दीपक भूकर ने आरोपी युवक की मौत की पुष्टि की है.
देवनंदनी अस्पताल के डॉक्टर श्याम कुमार ने बताया कि फायरिंग के दौरान हरियाणा पुलिस के एक सिपाही को भी कमर में छर्रे लगे हैं, जिनका इलाज हमारे यहां पर किया जा रहा है. फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है.
मामले को लेकर एसपी दीपक भूकर ने बताया, “हापुड़ कचहरी में हरियाणा से एक आरोपी को पेशी पर हरियाणा पुलिस लाई थी. गेट से 25 मीटर की दूरी पर कैदी की गाड़ी से उसको उतारा जा रहा था, इसी बीच 4-5 युवक आये और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के दौरान पेशी पर आए युवक को गोली लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल आरोपी की पहचान की जा रही है.”
हापुड़: कलेक्शन एजेंट को गोली मारकर 42 लाख रुपये लूटने के मामले में नाबालिग सहित 5 अरेस्ट
ADVERTISEMENT