Gonda News: उत्तर प्रदेश के गोंडा से मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां तीसरी बेटी पैदा होने पर ससुराल की महिलाओं ने बहू को मारा-पीटा, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. पीड़ित महिला ताहिरा का कहना है कि बेटी के पैदा होने के बाद उसके पति ने फोन स्विच ऑफ कर लिया और सास-ननद ने मारपीट की. ताहिरा का आरोप है कि उसके माता-पिता मामले की शिकायत करने थाने गए, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई. पीड़िता ने धमकी देते हुए कहा है कि अगर उसे इंसाफ नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेगी. पुलिस ने कहा है कि उचित धाराओं में केस दर्ज कर मामले में कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि यह मामला गोंडा के फिरोजपुर गांव का है.
ADVERTISEMENT
पीड़िता ने कही ये बात
पीड़िता ने कहा, “हमारा नाम ताहिरा है. हम इमामबाड़ा के रहने वाले हैं. हमारी शादी फिरोजपुर में हुई है. बड़े ऑपरेशन से लड़की हुई. जब अपने घर गए तो हमारी सास हमें मारने लगी और हमें बाहर भगा दिया. हमारी हालत बहुत गंभीर है और थाने में हमारे मम्मी-पापा ने रिपोर्ट की तो कोई सुनवाई नहीं हुई. अगर हमारी सुनवाई नहीं हुई तो हम आत्महत्या कर लेंगे. जब लड़की पैदा हुई तो हमारे आदमी ने मोबाइल तक बंद कर लिया और गंदी-गंदी गाली दीं. हमें न्याय चाहिए, इंसाफ चाहिए.”
पुलिस ने कही ये बात
एएसपी गोंडा शिवराज ने कहा, “जनपद गोंडा से संबंधित सोशल मीडिया पर मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस संबंध में स्पष्ट करना है कि यह थाना कोतवाली देहात का प्रकरण पाया गया है. यह दस दिन पुरानी घटना है. एक ताहिरा नाम की महिला है. उसको बेटी पैदा हुई होगी तो उसका भाई जब ससुराल में छोड़ने गया था, उस समय मारपीट की गई. इस प्रकरण को संज्ञान में लिया गया है. परिजनों से संपर्क करके उनसे तहरीर ली जा रही है. इसमें उचित धारा में अभियोग पंजीकृत करके विधिक कार्रवाई की जा रही है.”
ADVERTISEMENT