Hamirpur News: यूपी के हमीरपुर जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक खबर सामने आई है. आरोप है कि यहां एक पिता ने अपनी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ रेप किया है. आरोप या भी है कि पिता दो माह तक बेटी के साथ जबरन रेप करता रहा. वहीं, अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किशोरी को डॉक्टरी परीक्षण कराया है.
ADVERTISEMENT
अब तक क्या सामने आया?
बता दें कि यह मामला जिले के राठ कस्बे के एक मोहल्ला का बताया जा रहा है. पीड़िता ने बताया कि दो महीने से वह अपने भाई और पिता के साथ नगर के एक मोहल्ले में किराए के कमरे में रह रही है. उसने आरोप लगाया कि दो माह पहले उसके पिता ने उसके साथ जबरन रेप किया. इसके बाद वह डरा धमकाकर लगातार दो माह तक कथित तौर पर रेप करता रहा.
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को पीड़िता की भाभी उससे मिलने आईं. मौका पाकर पीड़िता ने उन्हें घटना की जानकारी दी. शाम को भाभी उसे लेकर राठ थाना कोतवाली पहुंचीं. जहां पीड़िता ने पिता के खिलाफ तहरीर दी.
कोतवाली प्रभारी राजेश कमल ने बताया पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रेप और पॉस्को अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ में पीड़िता का डॉक्टरी परीक्षण भी कराया गया है.
इस सनसनी खेज मामले पर जिले के अपर एसपी अनूप कुमार ने बताया कि नाबालिग पीड़िता की तहरीर पर संगीन धाराओं में पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है. आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
कोरोना काल के बाद आंखों पर हो रही ‘डिजिटल स्ट्राइक’! जानें हमीरपुर में यह क्या हो रहा?
ADVERTISEMENT