नोएडा के थाना 126 पुलिस ने हत्या का सनसनी खेज खुलासा करते पत्नी के पहले पति के बेटे और प्रेमी को गिरफ्तार किया है. जबकि महिला समेत शार्प शूटर फरार हैं. जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही है.
ADVERTISEMENT
पुलिस का कहना है कि मृतक ऋषिपाल की पत्नी से तलाक हो गया था. उधर पूजा का पति उसे छोड़कर चला गया. जिसके बाद ऋषिपाल और पूजा ने मंदिर में शादी कर ली. इधर ऋषि पाल की संपत्ति हड़पने के लिए पूजा ने अपने प्रेमी अकील, पहले पति से हुए बेटे और एक शार्प शूटर को भाड़े पर लेकर हत्या की साजिश रची.
सेक्टर 94 स्थित सुपरनोवा बिल्डिंग के सामने बीते 10 मई को ड्यूटी से लौटते समय हत्या की मंशा से हमला करवाया, लेकिन वो घायल अवस्था मे बच गया. जिसका दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में बीते शनिवार 14 मई को मौत हो गई.
पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि सम्पत्ति के लालच में पत्नी ने प्रेमी व पूर्व पति से हुए बेटे के साथ मिलकर शार्प शूटर हायर कर पति की हत्या करवा दी. पुलिस ने मामले में महिला के बेटे और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व अन्य सामान भी बरामद किया है.
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि बीते 10 मई की शाम करीब 04.00 बजे ऋषिपाल शर्मा पुत्र प्रकाश शर्मा निवासी 107 नीयर शर्मा मार्केट प्रहलादपुर बदरपुर साउथ दिल्ली अपनी स्कूटी से काम करके वापस अपने घर जा रहा था. अचानक से 2 मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग पीछे से आए और सेक्टर 94 सुपरनोवा बिल्डिंग के पास उसे गोली मार दी.
सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस द्वारा ऋषिपाल शर्मा को अस्पताल सेक्टर 30 निठारी नोएडा में भर्ती कराया गया जिन्हें बाद में सफदरजंग दिल्ली में रेफर कर दिया गया. जहां से उसने नोएडा पुलिस को तहरीर देकर नाम उजागर किये थे. जिसके बाद बीते 14 मई शनिवार को एवं ऋषिपाल शर्मा की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी.
पुलिस ने बताया कि जांच में अकील, विशाल, पूजा, और मेहंदी हसन का नाम सामने आये. जिनमें से गिरफ्तार अकील ने बताया कि मृतक ऋषिपाल शर्मा का अपनी पहली पत्नी मीनू से तलाक हो गया था. पूजा मृतक ऋषिपाल शर्मा की दूसरी पत्नी है. पूजा के पहले पति से उसे एक बेटा है जिसका नाम विशाल है.
अकील की पत्नी का अपोलो अस्पताल दिल्ली में पैरालाईसिस का इलाज चल रहा था. जिसकी तबीयत बहुत खराब रहती थी. पूजा भी अपोलो अस्पताल दिल्ली में साफ-सफाई का काम करती थी. तभी से अकील व पूजा के प्रेम संबंध थे. दोनों रिलेशनशिप में भी रहे है. पूजा ने ही उसे बताया था कि ऋषिपाल सेक्टर 126 नोएडा का रहने वाला है, जिसके पास काफी सम्पत्ति है.
पूछताछ में यह तथ्य भी सामने आया है कि पूजा ने धीरे-धीरे मृतक ऋषिपाल की कुछ सम्पत्ति को बिकवा दिया व बाकी बची सम्पत्ति हड़पने के लिये प्रेमी अकील व बेटे विशाल के साथ मिलकर ऋषिपाल को जान से मारने की योजना बना डाली. जिसके लिये अकील व विशाल ने 50,000 रुपये में शार्प शूटर मेहन्दी हसन को हत्या करने के लिये तैयार किए.
प्लानिंग के अनुसार अकील बीते 10 मई को अपनी मोटरसाइकिल होन्डा शाइन की नंबर प्लेट पर मिट्टी लगाकर विशाल व शार्प शूटर मेहन्दी हसन को दे दिया. साजिश के तहत ऋषिपाल का पीछा किया व मौका पाते ही शार्प शूटर मेहन्दी हसन ने सेक्टर-94 नोएडा सुपरनोवा बिल्डिंग के पास ऋषिपाल को गोली मार दी और मोटरसाइकिल से फरार गये.
जिसके बाद शनिवार को ऋषिपाल की सफदरजंग अस्पताल में मृत्यु हो गयी. इस घटना में पुलिस ने अबतक अकील व विशाल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पूजा व मेहंदी हसन फरार हैं, जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही है.
ग्रेटर नोएडा: सोसायटी के फ्लैट्स में महिलाओं की अश्लील वीडियो बनाने वाला युवक गिरफ्तार
ADVERTISEMENT