होटल में बुलाया, खाने में नशीला पदार्थ मिलाया और फिर किया दुष्कर्म…महिला सिपाही ने दरोगा पर लगाया ये आरोप

सत्यम मिश्रा

• 02:32 AM • 09 Jan 2024

Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है. लखनऊ के होटल में सीआरपीएफ की सिपाही…

UPTAK
follow google news

Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है. लखनऊ के होटल में सीआरपीएफ की सिपाही ने दरोगा पर रेप का आरोप लगाया है. महिला सिपाही ने यह भी आरोप लगाया है कि दरोगा ने अश्लील वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल की धमकी दी और लाखो रुपए भी ऐंठे. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज करके आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें...

महिला सिपाही ने दरोगा पर लगाया ये बड़ा आरोप

जानकारी के मुताबिक पीड़िता सीआरपीएफ में महिला बटालियन में है, जोकि माधोपुर की रहने वाली है. कुछ समय पहले उसकी पोस्टिंग श्रीनगर एयरपोर्ट में थी जहां उसकी मुलाकात दरोगा विप्लव पांडे से हुई. जोकि सुल्तानपुर भदोईया लंभुआ का रहने वाला. दोनों में बातचीत हुई. घटना के दिन महिला सिपाही छुट्टी लेकर अपने घर जा रही थी तभी विप्लव ने साथ चलने को कहा.

खाने में मिलाया नशीला और फिर…

पीड़िता का कहना है कि चारबाग रेलवे स्टेशन से उसे दूसरी ट्रेन पकड़नी थी, ट्रेन शाम की थी, लिहाजा विप्लव ने आराम करने के लिए होटल पार्क एवेन्यू में उसकी आईडी से कमरा बुक कराया.वह उसे छोड़कर बाहर से खाना लाने चला गया. कुछ देर बाद वह वापस आया और खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया. बेसुध होने हो गई तो दुष्कर्म का वीडियो बना लिया. आरोपित ने उसकी जमकर पिटाई की. बदनाम करने की धमकी देकर 93 हजार रुपये व सोने के जेवर भी छीन लिए. पीड़िता ने बताया कि 30 जुलाई 2023 को आरोपित दारोगा ने 30 हजार रुपये की मांग की, जिसपर पीड़िता ने भेज दिए.

पुलिस ने शुरु की कार्रवाई

इसके बाद पीड़िता ने लखनऊ के नाका थाना में मुकदमा दर्ज करवाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एडीसीएम सेंट्रल मनीषा सिंह के मुतबिक पीड़िता ने मुकदमा दर्ज करवाया है मामले की जांच की जा रही ही और आरोपी से पूछा तक शुरू की गई है. होटल से जानकारी कर कार्रवाई शुरू की गई है.

    follow whatsapp