Lucknow crime news: लखनऊ में एक जज और उनकी पत्नी को दर्जन दबंगों ने लाठी-डंडों और हथियार से लैस होकर जमकर पिटाई की है. लूटपाट करने के बाद जज की राइफल और रिवॉल्वर लूट कर भी फरार हो गए. दबंगों ने कनपटी पर कट्टा लगा यह भी कहा कि तुम्हारी न्यायधीशी धरी रह जाएगी, तुम्हारे जैसे जज और पुलिस हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे. पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर आगे कार्रवाई कर रही है.
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में रहने वाले शोभा नाथ सिंह जोगी जज हैं. वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ रहते हैं. 2 नवंबर को उन्होंने अपने प्लॉट नंबर 211 व 197 पर निर्माण कराने के बाद 10 फीट ऊंची बाउंड्री वॉल बनाई थी. आरोप है कि इसके बाद बगल में रहने वाले अब्बास, शमशाद, इरफान, इमरान और अन्य लोगों ने बाउंड्री वॉल गिरा दी. बाउंड्री वॉल निर्माण के लिए रखी 60 बोरी सीमेंट, मोरंग, बालू-गिट्टी और दूसरे सामान भी लेकर चले गए.
इस मामले में दर्ज केस के मुताबिक, जज जब सुबह 9 बजे के करीब प्लॉट पर पहुंचे, तो दो दर्जन से अधिक अज्ञात लोग लाठी-डंडे से लैस होकर घर में घुस आए. जज की पत्नी घर के अंदर थी. उनको बुरी तरह मारा-पीटा, लूटपाट की. गले की सोने की चेन भी लूट ली. राइफल भी लूट कर अपने साथ ले गए. जब विरोध किया तो बुरी तरीके से मारा पीटा और जज की पत्नी को कट्टा सटाकर कहा कि अपने प्लाट को भूल जाना, नहीं तो तुम्हारी पत्नी को जान से मार देंगे.
उन्होंने यह भी कहा कि तुम्हारे जैसे जज और पुलिस हमारा कुछ नहीं कर पाएंगे. एडीसीपी साउथ जोन मनीषा सिंह के मुताबिक इस पूरे मामले पर पीड़ित की तरफ के तरफ से तहरीर लेकर मुकदमा लिखा दिया गया है. आगे कार्रवाई की जा रही है. हालांकि प्लॉट का पुराना विवाद भी है. इस एंगल से भी जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT