कन्नौज रेप केस में आया नया मोड़, पूछताछ के पहले पीड़िता की बुआ फरार, नौकरी के लिए ले गई थी नवाब सिंह के पास

आशीष श्रीवास्तव

• 06:10 PM • 14 Aug 2024

Kannauj Nawab Singh Yadav Case : कन्नौज में नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी नवाब सिंह यादव फिलहाल पुलिस के गिरफ्त में है. अब इस मामले में एक नया मोड़ आया है.

Kannauj Nawab Singh Yadav Case

Kannauj Nawab Singh Yadav Case

follow google news

Kannauj Nawab Singh Yadav Case : कन्नौज में नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी नवाब सिंह यादव फिलहाल पुलिस के गिरफ्त में है. कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मामले के खुलासे के बाद इसमें एक के बाद एक नए मोड़ सामने आ रहे हैं. वहीं बुधवार को गवाही से पहले पीड़िता की बुआ फरार हो गई है. बता दें कि इस पूरे मामले में बुआ की भूमिका काफी संदिग्ध है और मामले पर उनसे अपने बयान भी बदले हैं.

यह भी पढ़ें...

पीड़िता की बुआ हुई फरार

बता दें कि पीड़िता की बुआ ही उसे नौकरी के नाम पर आरोपी नवाब सिंह के पास ले गई थी. वहीं जब इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की बुआ को गवाही के लिए बुलाया तो वो फरार हो गई है. जानकारी के मुताबिक महिला उत्तर प्रदेश के कहीं बाहर चली गई है. फिलहाल पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए दो टीमों का गठन किया है. इन दोनों टीमों को पीड़िता की बुआ की गिरफ्तारी का जिम्मा दिया गया है. 

पुलिस के पूछताछ के पहले फरार

इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए कन्नौज के एसपी ने बताया कि,  मंगलवार को ही बुआ को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं आई थी. पुलिस ने पीड़िता की बुआ के खिलाफ भी केस दर्ज किया है और उसकी तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि घटना के वक्त पीड़िता ने बुआ को मदद के लिए बुलाया था, लेकिन वह उसे ही समझाने लगी और नवाब सिंह से बातचीत में लग गई थी.  

मामले में आया नया मोड़

बता दें कि इससे पहले पीड़िता के बुआ ने घटना को लेकर एक ऐसा दावा किया था जिससे हड़कंप मच गया था. पीड़िता की बुआ का कहना था कि अखिलेश यादव के सबसे करीबी नेता जय कुमार तिवारी उर्फ बऊवन तिवारी षड्यंत्र में शामिल हैं. बऊवन तिवारी की वजह से नवाब सिंह यादव यहां तक पहुंचे. करीब 4 महीने से नवाब सिंह को फंसाने की योजना चल रही थी. पीड़िता की बुआ का कहना है कि कई और लोग हैं, जो इस साजिश में शामिल हैं. जल्द ही सभी के नाम खोलूंगी.

बता दें कि कन्नौज के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह पर आरोप है कि उन्होंने नाबालिग के साथ रेप की कोशिश की है. बताया जा रहा है कि देर रात 1.30 बजे पुलिस को 112 नंबर पर  नंबर पर फोन कॉल आया था. पुलिस टीम ने बताया कि कॉल एक नाबालिग लड़की का था, जिसने शिकायत की कि उसके साथ रेप की कोशिश की गई है और ये कोशिश नवाब सिंह ने  की थी. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को दबोच लिया.  पूछताछ के दौरान नाबालिग ने बताया कि वह अपनी बुआ के साथ नवाब सिंह यादव के पास गई थी. उसे बताया गया था कि उसे नौकरी के लिए वहां जाना है. 
 

    follow whatsapp