कन्नौज: ड्रग्स देकर युवती से रेप और देह व्यापार कराया? 8 लोगों पर दुष्कर्म का केस दर्ज

नीरज श्रीवास्तव

• 10:32 AM • 10 Sep 2022

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले (Kannauj News) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. 2 साल बाद अपने घर पहुंची युवती ने एक बड़े मामले…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले (Kannauj News) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. 2 साल बाद अपने घर पहुंची युवती ने एक बड़े मामले का खुलासा किया है. उसने बताया कि कुछ लोग उसको घर से बहला-फुसलाकर ले गए थे. इसके बाद उसे कई जगह बेचा गया, जहां पर उसे ड्रग्स देकर उसके साथ रेप और उससे देह व्यापार कराया गया.

यह भी पढ़ें...

कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली किशोरी (जिसकी 2 साल पहले उम्र 16 वर्ष थी) ने बताया कि 2 साल पहले उसे बरेली निवासी नजरीन और खुशबू बहला-फुसलाकर अपने साथ दिल्ली ले गए थे, जहां पर उसका सौदा किया गया और उसे बदायूं भेज दिया गया, जहां उसके साथ और भी कई लड़कियां बंद थीं.

उसने यह भी बताया कि यहां उसके साथ ड्रग्स देकर रेप किया जाता था. उसके बाद उसको बरेली में कुछ लोगों के हाथों बेच दिया गया, जहां पर उसके साथ आए दिन रेप होता था.

पीड़िता की मां की मानें तो मामले में पुलिस ने लापरवाही दिखाई. कई महीनों के चक्कर कटवाने के बाद अब एफआईआर दर्ज हुई है.

मामले में पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज किया है, जबकि पीड़िता अपने को 3 बार बेचे जाने से लेकर ड्रग्स देकर रेप और देह व्यापार की बात कह रही है. पीड़िता के द्वारा बताई गई पूरी कहानी कुछ और ही बयां कर रही है, जबकि पुलिस की एफआईआर को देखें तो कहीं ना कहीं कुछ सवाल खड़े होते हैं. बाकी तो जांच के बाद ही पता चलेगा कि पीड़िता द्वारा बताई गई कहानी में कितनी सच्चाई है.

खाकी शर्मसार! कन्नौज में बेटी के लिए न्याय मांगने गई मां से चौकी इंचार्ज पर रेप का आरोप

    follow whatsapp