Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला को उसके प्रेमी ने सुपारी किलर से अपनी आंखों के सामने मरवा दिया. महिला का प्रेमी अपनी ही गाड़ी पर बैठाकर सुपारी किलर के पास किलर के पास ले गया था, जहां गोली मारकर महिला की हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक महिला शादीशुदा थी. वह अपने पति और चार बच्चों को छोड़कर 5 साल से रिलेशन में थी.
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक कि महिला ने जब प्रेमी पर शादी का दबाव बनाया तो उसने सुपारी देकर हत्या करवा दी. पुलिस ने महिला की हत्या के आरोप में प्रेमी और उसके सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि सुशीला नाम की महिला का 5 साल पहले प्रेम केसरवानी नाम के व्यक्ति के साथ अफेयर शुरू हो गया था. सुशीला ने प्रेम केसरवानी के लिए पति और बच्चों को छोड़ दिया और वह अलग रहने लगी. जबकि उसके दो बेटे और दो बेटियां हैं. प्रेम केसरवानी ने सुशीला से शादी का वादा किया था, लेकिन बाद में शादी की बात से मुकर गया. ये भी बात सामने आई की केसरवानी पहले से शादी शुदा है और उसका एक बच्चा भी है. ये सब जानने के बाद सुशीला ने उसपर शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया.
सुशीला का शादी के लिए दबाव बनाना प्रेम केसरवानी को रास नहीं आई और उसने 70 हजार रुपए की सुपारी देकर सुशीला की हत्या की साजिश रची.
वहीं 2 दिसंबर को प्रेम केसरवानी सुशीला को अपनी स्कूटी पर बैठाकर विधनु इलाके में ले गया. वहां सुपारी किलर राजेश अपने साथी के साथ खड़ा था.राजेश ने अपने साथी के साथ मिलकर सुशीला के गले में पहले मफलर डालकर जमीन पर गिरा दिया और गोली मार दी. वहीं इस घटना पर एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि दो दिसंबर को कानपुर के बिधनू इलाके में एक महिला की लाश मिली थी, जिसकी हत्या की गई थी. उसकी शिनाख्त सुशीला के रूप में हुई. सुशीला के कत्ल के आरोप में उसके प्रेमी प्रेम और एक कातिल राजेश को गिरफ्तार किया गया है. सुशीला के प्रेम से संबध थे और वह उससे शादी का दबाव बना रही थी. प्रॉपर्टी मांग रही थी, इसीलिए प्रेम ने सुपारी देकर उसकी हत्या करा दी. प्रेम और राजेश को गिरफ्तार किया गया है, एक कातिल अभी भी फरार है.
कानपुर में बढ़ रही गुंडागर्दी, दबंगों ने सरेआम युवक को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल
ADVERTISEMENT