पहले शराब पिलाई और फिर...कानपुर में पेड़ से लटकी मिलीं दो बहनों के साथ हुई थी दरिंदगी की हदें पार

रंजय सिंह

• 06:22 PM • 01 Mar 2024

उत्तर प्रदेश के कानपुर के घाटमपुर में दो नाबालिग बहनों के शव बुधवार रात पेड़ से फंदे पर लटके हुए मिले. शाम को दोनों बहनें लापता हो गईं थीं.

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के कानपुर के घाटमपुर में दो नाबालिग बहनों के शव बुधवार रात पेड़ से फंदे पर लटके हुए मिले. शाम को दोनों बहनें लापता हो गईं थीं. रात को परिवार के लोग तलाश करते हुए खेतों पर पहुंचे. वहां पेड़ से फंदे पर लटकती दोनों की लाश मिली. वहीं मृतक लड़कियों के परिजनों ने दावा किया है कि पहले उन्हें शराब पिलाई गई थी और फिर उनके साथ रेप किया गया. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि आरोपियों ने इस वारदात का वीडियो भी बनाया जिससे वो पूरी तरह से टूट गईं थी. 

यह भी पढ़ें...

पहले शराब पिलाई फिर किया रेप

बता दें कि पूरा मामला कानपुर के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां बीती रात दो लड़कियों के शव पेड़ से लटके मिले. परिजनों के मुताबिक,  ईंट-भट्ठे पर शराब पिलाकर लड़कियों के साथ गैंगरेप किया गया था, जिससे क्षुब्ध होकर उन्होंने फांसी लगा ली. दोनों का शव पेड़ पर दुप्पटे के सहारे लटका मिला. मृतक नाबालिग बच्चियों के परिजन ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करते हैं. उन्होंने ठेकेदार और उसके साथियों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. कानपुर पुलिस ने  नाबालिग से गैंगरेप, पॉस्को और आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में केस दर्ज किया है. साथ ही तीनों नामजद आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. 

डराने वाली है हैवानियत की कहानी

पुलिस व फोरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी है. एक अधिकारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं चश्मदीद ने बताया कि जब वो खेत की ओर गया तो देखा दो लड़कियों के शव पेड़ से लटक रहे थे. उसने फौरन इसकी सूचना परिजनों को दी. जिसपर परिजनों में कोहराम मच गया. जिसके बाद फौरन पुलिस को खबर दी गई. दो लड़कियों के एक साथ शव मिलने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. रात से लेकर सुबह चार बजे तक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. डीसीपी का कहना है कि दो लड़कियों के पेड़ पर लटकने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. वहीं परिजनों ने जो तहरीर दी है उसके अनुसार तीन नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. तीनों को हिरासत में ले लिया गया है. पूछताछ की जा रही है. 

    follow whatsapp