Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवती 22 नवंबर को अचानक लापता हो गई थी. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही थी. अब पुलिस को युवती का शव खेत में गड़ा मिला है. आशंका जताई जा रही है कि युवती के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म किया गया और युवती की हत्या कर उसका शव खेत में ही गाड़ दिया गया. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने गन्ने के खेत में दफन किए गए शव को बरामद किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
ADVERTISEMENT
इसी दौरान खेत में ही एक आरोपी ने पुलिस की राइफल छीनकर भागने का प्रयास किया और पुलिस पर फायरिंग की दी. पुलिस द्वारा की गई जबावी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया. आरोपी को उपचार के लिए फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
दुष्कर्म कर शव को खेत में गाड़ा
दरअसल यह पूरा मामला हरदोई जिले के थाना मझिला इलाके से सामने आया है. यहां 22 नवंबर को गांव के बाहर एक युवती अचानक गायब हो गई थी. इस घटना के एक सप्ताह बाद युवती के पिता ने बेटी को बहला-फुसलाकर गायब करने का आरोप लगाया था. पीड़िता के पिता ने इस मामले में पड़ोस के गांव के निवासी पर आरोप लगाया था.
युवती के पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच की और आरोपी से पूछताछ की. मिली जानकारी के अनुसार, पूछताछ में आरोपी ने जो खुलाया किया उससे पुलिस भी हैरान रह गई. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने बताया कि वह अपने गांव के एक युवक का ट्रैक्टर चलाता है. 22 नवंबर की शाम वह शुगर मिल में गन्ना डालकर वापस लौट रहा था. तभी रास्ते में उसे युवती मिली जिसके बारे में उसने अपने मालिक को सूचना दी. उसके मालिक ने युवती को खेत में ले आने के लिए कहा.
दिया वारदात को अंजाम
पुलिस के अनुसार, आरोपी अपने मालिक के कहने पर युवती को खेत में लेकर पहुंचा. आरोप है कि वहां युवती की हत्या कर दी गई. इसके बाद दोनों आरोपियों ने युवती के शव को खेत में गड्ढा खोदकर दफना दिया.
पुलिस के अनुसार, आरोपी प्रदीप के कबूलनामे के बाद पुलिस ने दूसरे आरोपी इरफान को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के मुताबिक, इरफान और प्रदीप की निशानदेही पर युवती के शव को आज शाम खेत से गड्ढा खोदकर निकलवाया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी इरफान ने ही घटना स्थल से भागने की कोशिश की और पुलिसकर्मी की राइफल छीन ली. इसके बाद जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लग गई. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर और एनएसए की भी कार्रवाई की जाएगी.
“इस मामले में पुलिस द्वारा जांच की गई को सामने आया कि जिसको नामजद किया गया है वह ट्रैक्टर का ड्राइवर था और घटना वाले दिन ही वह देर रात कहीं से लौट रहा था. मालिक के कहने पर वह युवती को खेत में लेकर पहुंचा. दोनों ने युवती के शव को खेत में दफना दिया. आरोपियों की निशानदेही पर खेत से युवती का शव बरामद किया गया जिससे पॉस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.”
एसपी हरदोई राजेश द्विवेदी ने बताया
एसपी ने आगे बताया, “एक आरोपी इरफान ने पुलिस की राइफल छीनकर भागने का प्रयास किया. जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. आरोपियों के खिलाफ रासुका और गैंस्टर एक्ट लगाया जाएगा और प्रयास किया जाएगा कि फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से इनको जल्द से जल्द सजा दी जाए.”
हरदोई: 1 करोड़ की संपत्ति के विवाद में भतीजे ने गला रेत कर की चाचा की हत्या, हुआ गिरफ्तार
ADVERTISEMENT