लखीमपुर खीरी: फर्जी दस्तावेज लगाकर पुलिस विभाग में नौकरी कर रहे दो सगे भाई किए गए बर्खास्त

अभिषेक वर्मा

• 03:56 AM • 07 Oct 2022

लखीमपुर खीरी जिले में 2018 बैच दो सगे भाइयों को फर्जी दस्तावेज लगाकर पुलिस में नौकरी करने के आरोप में सिपाही के पद से बर्खास्त…

UPTAK
follow google news

लखीमपुर खीरी जिले में 2018 बैच दो सगे भाइयों को फर्जी दस्तावेज लगाकर पुलिस में नौकरी करने के आरोप में सिपाही के पद से बर्खास्त किया गया है. बताया जा रहा है कि लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्णनाथ थाने में तैनात सिपाही नीरज तिवारी और निघासन थाने में तैनात सिपाही संदीप कुमार तिवारी दोनों सगे भाई हैं, जो मूल रूप से अमेठी जिले के थाना मुंशीगंज क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बदनपुर गांव के रहने वाले हैं. आरोप है कि इन्होंने अपने शैक्षिक दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा करके पुलिस में नौकरी हथिया ली थी.

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने बताई ये बात

लखीमपुर खीरी जिले के एसपी संजीव सुमन ने बताया कि ‘एक शिकायत मिली कि दो सगे भाई नीरज तिवारी और संजीव तिवारी ने अपनी दसवीं के बाद दोबारा इन्होंने 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी है. पांचवी से लेकर 10वीं तक इन्होंने सारी कक्षाएं रिपीट की हैं और अपनी डेट ऑफ बर्थ भी गलत लिखवाई है.

एसपी ने आगे बताया कि पूरे प्रकरण की जांच के बाद पुलिस विभाग के नियमों के अनुसार, दोनों को सेवा से बर्खास्त किया गया है.

लखीमपुर खीरी: 12 साल की बच्ची के मुंह के आरपार हुआ 3 फीट का सरिया, डॉक्टर्स ने बचाई जान

    follow whatsapp