Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी जिले में हैदराबाद थाने की पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर करने का आरोप लगा है. बता दें कि कथित एनकाउंटर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं, इस मामले पर यूपी के पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस एनकाउंटर को फर्जी बताया है. साथ ही उन्होंने ऐसी मुठभेड़ों पर रोक भी लगाने की मांग की है.
ADVERTISEMENT
क्या है मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, लखीमपुर खीरी जिले की हैदराबाद थाने की पुलिस ने कल यानी 19 अक्टूबर की रात करीब 8:30 बजे विनीत वर्मा नामक बदमाश का कथित एनकाउंटर किया. इस कथित एनकाउंटर के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि बदमाश जमीन पर लेटा हुआ है और उसके हाथ में एक तमंचा है. वीडियो में सुना जा सकता है कि बदमाश के हाथ से तमंचा लेने की बात की जा रही है. वहीं हद तो तब हुई जब ‘एनकाउंटर’ के कुछ की सेकेंड में आरोपी बदमाश जिसके पैर में पुलिस द्वारा 9mm की गोली मारी गई थी, वह उठकर खड़ा हो गया.
अमिताभ ठाकुर ने एनकाउंटर को बताया फर्जी
यूपी पुलिस में रहे पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर सहित कई लोग इस एनकाउंटर को फेक बता रहे हैं. अमिताभ ठाकुर ने कहा, “बदमाश के कथित एनकाउंटर के इस वीडियो से प्रथम दृष्टया यह साफ दिखता है कि किसी भी प्रकार का कोई एनकाउंटर नहीं हुआ. पूरा का पूरा मामला प्रथम दृष्टया बनावटी और फर्जी लगता है.”
उन्होंने आगे कहा, “यूपी में फर्जी एनकाउंटर राज की स्थिति दिख रही है. यह वीडियो भी उसी की बानगी है. अधिकार सेना की यह मांग है कि इस तरह के एनकाउंटर पर रोक लगाई जाए और इस मामले की जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.”
लखीमपुर खीरी में दिवाली से पहले आतिशबाजी! आपस में भिड़े तार, 10 मिनट तक निकली चिंगारियां
ADVERTISEMENT