Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां दिनदहाड़े दबंगों ने एक मेजर की गाड़ी फूंक दी. लखनऊ के पॉश इलाकों में शुमार गोमती नगर में एक बड़ी वारदात हुई है. यहां के विशाल खंड में रहने वाले मेजर अभिजीत सिंह के घर पर दबंगों ने हमला कर दिया और उनकी गाड़ी को फूंक दिया है. मेजर अभिजीत सिंह के साथ रिहायशी इलाके में डीजे बजाने से रोकने पर दबंगई की गई है. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
राजधानी लखनऊ के विशाल खंड 2 में रहने वाले इस परिवार के घर के बाहर खड़ी सियाज कार को देर रात दबंगों ने तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी.
बुजुर्ग विनोद सिंह और सरिता आरोप लगाया है कि कॉलोनी में ही एक बंगले में चल रहे होटल मेलानो के लोगों ने उनकी कार में आग लगा दी. दरअसल, रविवार देर रात होटल में तेज आवाज में डीजे बज रहा था. मेजर अभिजीत ने होटल वालों को डीजे बंद करने को कहा तो उन लोगों ने धमकाने लगे. परिवार जब घर आ गया तो होटल से निकले कुछ लोगों ने कार में पहले तोड़फोड़ की और फिर आग लगा दी.
विशाल खंड 2 के होटल मिलानो के लोगों के द्वारा दबंगई की शिकायत स्थानीय गोमतीनगर पुलिस से की गई. पुलिस मौके पर पहुंची तो होटल के कर्मचारी और पार्टी करने वाले लोग फरार हो गए.
पुलिस के मुताबिक होटल में मौके पर कोई नहीं था. कागजात फाइल बिखरी पड़ी थी. होटल में किचन खाली था. कोई भी नहीं मिला. फिलहाल पुलिस ने कार को गोमती नगर थाने में जब्त कर खड़ा कर लिया है. वहीं दूसरी तरफ मेजर अभिजित सिंह की तरफ से होटल मालिक राहुल और मैनेजर शिवम सिंह समेत सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है.
लखनऊ: बर्थडे पार्टी में गए मासूम ने केक के साथ निगल ली चुंबक, एक्स-रे देख डॉक्टर भी परेशान
ADVERTISEMENT