Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुई पीएसी इंस्पेक्टर की हत्या के मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि दिवाली के दिन हुई पीएसी इंस्पेक्टर की हत्या केस में पुलिस ने पीएसी इंस्पेक्टर के साले को ही गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में पीएसी इंस्पेक्टर के साले देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. इसी के साथ मृतक पीएसी इंस्पेक्टर की पत्नी पर भी पुलिस शक कर रही है.
ADVERTISEMENT
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक पीएसी इंस्पेक्टर की पत्नी को भी पुलिस ने थाने में बैठाकर रख रखा है. पुलिस इस पूरे मामले में उसकी भी जांच कर रही है. अभी तक जो खबर सामने आई है, उसके मुताबिक, आरोपी साले देवेंद्र ने पीएसी इंस्पेक्टर की हत्या के बाद हथियार को नहर में फेंक दिया था. पुलिस बहुत जल्द इस पूरे मामले का खुलासा करने की कोशिश कर रही है.
क्या था मामला?
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में दिवाली वाली रात PAC के इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह को गोली मार दी गई थी. सतीश कुमार सिंह प्रयागराज में तैनात थे. वह देर रात लखनऊ में अपने परिवार के साथ लौट रहे थे. तभी देर रात जब वह अपने घर के पास आए तभी उन्हें गोली मार दी गई. जिस समय सतीश कुमार सिंह को गोली मारी गई, उनकी पत्नी और मासूम बेटी कार में ही मौजूद थे.
पत्नी ने पुलिस को बताया था कि उन्होंने घटना के समय एक परछाई देखी थी. पत्नी के मुताबिक, परछाई उसी की थी, जिसने गोली चलाई. बता दें कि पुलिस जांच में मृतक के अवैध संबंधों की बात भी सामने आई थी. फिलहाल पुलिस जल्द ही इस पूरे हत्याकांड का खुलासा कर सकती है.
ADVERTISEMENT