Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शादीशुदा युवती का शव बाथरूम में लटकता हुआ मिला. बाथरूम की दीवार पर लिखा था, ‘आई लव यू मम्मी-पापा. पति को कुछ मत करना.’
ADVERTISEMENT
युवती की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. युवती के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि मृतका के पिता ने पति समेत 8 लोगों पर दहेज हत्या का केस दर्ज करवाया है. पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में भी ले लिया है.
‘पति को कुछ मत कहना’
मिली जानकारी के मुताबिक, बाराबंकी की रहने वाली मोनिका वर्मा की शादी लखनऊ में गुडंबा में रहने वाले अभिषेक वर्मा से हुई थी. युवती के ससुराल वालों के मुताबिक दोपहर करीब 12 बजे बाथरूम का दरवाजा खटखटाया, लेकिन मोनिका ने कोई जवाब नहीं दिया.
ससुराल पक्ष ने बताया कि इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया तो देखा कि मोनिका का शव लटका हुआ था. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा. इस दौरान दीवार पर लिखा था कि ‘आई लव मम्मी-पापा और पति अभिषेक को कुछ मत कहना.’ बता दें कि पुलिस ने ही मृतक युवती के परिजनों को घटना की सूचना दी.
दहेज की मांग कर रहे थे ससुराल वाले
मृतका के परिजनों का आरोप है कि मोनिका के साथ ससुराल में उसके ननद-ननदोई, ससुराल पक्ष के मामा भी रहते थे. ये सभी दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते थे. पीड़ित परिजनों का आरोप है कि उन्होंने बेटी की शादी के लिए 15 लाख रुपये खर्च किए थे. मगर ससुराल वाले शादी के बाद और ज्यादा मांग कर रहे थे.
पीड़ित परिजनों का कहना है कि ससुराल वालों ने ही उनकी बेटी को मारकर शव लटका दिया है और दीवार पर ये सब लिख दिया है. परिजनों का कहना है कि अगर सुसाइड है तो जमीन पर कैसे कोई ये कर सकता है.
फिलहाल परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने पति को भी हिरासत में ले लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT