UP News: लखनऊ के तालकटोरा के रहने वाले संतोष यादव ने अपने प्रेमिका के चक्कर में अपनी पत्नी और 2 मासूम बेटियों के साथ जो किया, उसने सभी को सकते में डाल दिया. आरोप है कि संतोष ने पहले अपनी पत्नी सोनी के साथ खूब मारपीट की. जब पत्नी अधमरी हो गई तो पति संतोष ने उसे जान से मारने के लिए उसके मुंह में जबरन फिनायल डाल दिया. अपनी मां को बचाने के लिए जब दोनों मासूम बेटियां बीच में आई तो आरोपी ने उनके साथ भी जमकर मारपीट कर दी.
ADVERTISEMENT
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी घर से भाग गया. दूसरी तरफ उसकी पत्नी घर पर ही तड़पती रही. फिर किसी तरह से मासूम बेटियों ने अपने नाना-नानी को फोन करके सारी बात बताई. मायके वालों ने पहुंचकर महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया और उसकी जान बचाई. दरअसल आरोपी का किसी महिला के साथ अफेयर चल रहा था. उसके उस महिला के साथ अवैध संबंध थे. जिसका पत्नी विरोध करती थी.
प्रेमिका के चक्कर में पत्नी को की मारने की कोशिश
मिली जानकारी के मुताबिक, तालकटोरा के रहने वाले संतोष यादव की शादी कुछ साल पहले सोनी यादव से हुई थी. विवाह के कुछ साल तक दोनों के बीच सब कुछ ठीक रहा, लेकिन एक साल पहले संतोष की एक महिला से दोस्ती हो गई. संतोष गाड़ियों को खरीदने और बेंचने का काम करता था. ऐसे में दोनों की खूब बातें होने लगी और दोनों एक-दूसरे के करीब भी आने लगे.
संतोष यादव की पत्नी को उस महिला के बारे में जानकारी लग गई. तभी से उस महिला को लेकर घर में विवाद रहता था और पत्नी द्वारा अवैध संबंधों का विरोध किया जाता था. आरोप है कि जब-जब पत्नी द्वारा महिला का विरोध किया जाता था, तब-तब आरोपी अपनी पत्नी के साथ खूब मारपीट करता था.
पुलिस के सामने माफी मांग लेता था संतोष
कई बार पीड़िता ने पुलिस से भी मामले की शिकायत की, लेकिन आरोपी पति पारिवारिक बाद विवाद बता कर और पुलिस के सामने पत्नी से माफी मांग कर हर बार सुलह कर लेता और दोबारा ऐसा न करने की बात करता. मगर इस बार संतोष की हिम्मत बढ़ गई और उसने अपनी पत्नी की ही हत्या करने की कोशिश की. वह इतना अंधा हो गया कि उसने मासूम बेटियों को भी मारने की कोशिश की.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दें कि पीड़िता की मां ने आरोपी के खिलाफ थाने में केस दर्ज करवाया है. पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस पहले भी आरोपी के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई कर चुकी है.
ADVERTISEMENT