पति के शव के पास बेटे को छोड़ प्रेमी के साथ भागी मां? मासूम ने बताई उस रात की ये कहानी

सत्यम मिश्रा

• 12:06 PM • 31 Oct 2022

राजधानी लखनऊ (Lucknow Crime News) में उस वक्त लोगों के की रूह कांप गई जब एक 11 साल का मासूम पड़ोसियों से आकर बोला कि…

UPTAK
follow google news

राजधानी लखनऊ (Lucknow Crime News) में उस वक्त लोगों के की रूह कांप गई जब एक 11 साल का मासूम पड़ोसियों से आकर बोला कि पापा फंदे पर लटके हैं. जब लोग घर में पहुंचे तो वहां फंदे से 35 वर्षीय प्रदीप का शव लटका था. घर में कोई नहीं था. पुलिस को सूचना दी गई और शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच चल रही है. मृतक के परिजनों ने रंगोली नाम के व्यक्ति पर आरोप लगाया है. पूछताछ के लिए मृतक की पत्नी ज्योति को हिरासत में लिया गया है.

यह भी पढ़ें...

बेटे ने बताई उस रात की सच्चाई

इधर मासूम ने पुलिस को जो बताया वो रूह कपां देने वाला है. बेटे ने कहा कि रविवार रात 8 बजे मां ज्योति और मुंहबोला मामा रंगोली आए थे. दोनों ने मिलकर पापा को बुरी तरह से पीटा. फिर मां छोटी बहन (5 वर्ष) को लेकर चली गई. इधर रंगोली ने मासूम आर्यन को एक कमरे में बंद कर दिया. कुछ देर बाद वो जाने लगा तो कमरा खोल दिया. आर्यन भागकर पिता के पास गया तो वे फंदे पर लटके थे. आर्यन ने कुर्सी लगाई पर वो उसका सहारा नहीं ले पाए और कुर्सी गिर गई. इधर आर्यन के पिता प्रदीप की मौत हो गई. वो पिता के शव के पास पूरी रात डरा-सहमा बैठा रहा. सुबह हुई तो उसने पड़ोसियों को रात की घटना बताई. बताया जा रहा है कि मुंहबोला मामा रंगोली ही ज्योति का प्रेमी है जिसे लेकर ज्योति और उसके पति प्रदीप के बीच विवाद बढ़ा था.

प्रेमी ने मारी दोनों की लाइफ में एंट्री?

बताया जा रहा है कि डेढ़ साल से मृतक प्रदीप की पत्नी ज्योति का अफेयर रंगोली नाम के व्यक्ति से हो गया. रंगोली से अफेयर के बाद ज्योति का अक्सर अपने पति प्रदीप से विवाद होता था. ज्योति ने रंगोली की मदद से प्रदीप को टॉर्चर करना शुरू कर दिया था. मिली जानकारी के अनुसार, धमकियां देकर ज्योति ने प्रदीप की संपत्ति भी अपने नाम करवा ली थी.

2 महीने पहले प्रेमी के साथ चली गई थी पत्नी

करीब 2 महीने पहले प्रदीप ने ज्योति को घर से निकाल दिया था. ज्योति अपने साथ अपनी बड़ी बेटी को भी लेकर गई थी, जबकि आर्यन और 5 वर्षीय छोटी बेटी प्रदीप रह रहे थे. आर्यन के मुताबिक रविवार को उसकी मां ज्योति रंगोली के साथ आई और पिता को बेरहमी से पीटन के बाद छोटी बहन को भी लेकर चली गई. मृतक के बेटे आर्यन ने अपनी मां और मुंहबोले मामा रंगोली ( ज्योति का प्रेमी) पर हत्या का आरोप लगाया है.

घटना को लेकर मोहनलालगंज कोतवाली के एसएचओ कुलदीप दुबे ने बताया कि पुलिस को आत्महत्या की सूचना मिली थी, जिसके चलते पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन के साथ जांच पड़ताल करने लगी. उन्होंने आगे बताया कि परिजनों ने योगेंद्र उर्फ रंगोली नाम के युवक पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक प्रदीप के भाई महेंद्र की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत किन कारणों से हुई थी, वह भी स्पष्ट हो जाएगा. फिलहाल पुलिस मृतक प्रदीप की पत्नी ज्योति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

लखनऊ: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की जान ले ली, सब देखता रहा बेटा, सुबह बताई आपबीती

    follow whatsapp