Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में बीते दिन एक युवती पर तेजाब से हमला किया गया था. दरअसल युवती की 10 दिन बाद शादी थी. ऐसे में जब पीड़िता अपनी मां के साथ शादी की खरीदारी करके लौट रही थी, तभी स्कूटी सवार शख्स ने उसपर तेजाब से हमला कर दिया था. इस हमले में युवती का चेहरा और शरीर के कुछ हिस्से काफी बुरी तरह जख्मी हो गए थे. इसी बीच अब खबर आ रही है कि पुलिस ने तेजाब फेंकने वाले शोहदों का एनकाउंटर कर दिया है.
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस और शोहदों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में शोहदे को पैर में गोली लगी है. पुलिस के मुताबिक, इस तेजाब कांड को शहर के बड़े दवा व्यापारी और उसे गुर्गे ने अंजाम दिया था. एसओजी और स्वाट टीम से इनकी मुठभेड़ हो गई है. मुठभेड़ में दवा व्यापारी घायल हो गया है तो वहीं उसके गुर्गे के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर ही शोहदों को दबोच लिया है.
युवती की शादी तय होने से नाराज था दवा व्यापारी
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी दवा व्यापारी युवती की शादी तय होने से काफी नाराज था. 10 दिन बाद युवती की शादी थी. ऐसे में उसने अपने गुर्गे के साथ मिलकर साजिश रच डाली. दरअसल बीते गुरुवार की देर शाम युवती अपनी मां के साथ शादी के लिए खरीदारी करके घर लौट रही थी. मां-बेटी ऑटो से जैसे ही नीचे उतरी तभी एक नकाब पोस शोहदे ने एसिड अटैक कर दिया.
आस पास के लोगों और परिजनों ने युवती को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. इस घटना से पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया. एसपी ने एसओजी, स्वाट और थाना पुलिस की 10 टीमें बनाकर पुलिस की पूरी ताकत इस केस में लगा दी. जांच के दौरान दवा व्यापारी और उसके गुर्गे के नाम का खुलासा हुआ. पुलिस जब इन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी करने लगी, तभी भिटौली थाना क्षेत्र में पुलिस और शोहदों का आमना-सामना हो गया.
ADVERTISEMENT