Sultanpur Robbery Case: सुलतानपुर लूटकांड के सिलसिले में बीते दिनों उत्तर प्रदेश पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रेस वार्ता कर एक तस्वीर साझा की थी. इस तस्वीर में उन आरोपियों का जिक्र था, जो लूटकांड के वक्त दुकान में मौजूद थे. तस्वीर में बाकायदा नंबर देकर पांचों आरोपियों का जिक्र था. उनमें 1 नंबर पर अंकित, 2 पर अरबाज, 3 पर अनुज प्रताप सिंह, 4 पर फुरकान और 5 पर मंगेश यादव का नाम था. इन पांच आरोपियों में से 5वें नंबर वाले मंगेश यादव और तीसरे नंबर वाले अनुज प्रताप सिंह का एनकाउंटर हो गया है. अनुज के एनकाउंटर के बाद सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा तेज है कि अब बचे तीन आरोपियों में से किसका नंबर है? खबर में जानिए इस मामले में अबतक STF ने क्या कार्रवाई की है?
ADVERTISEMENT
अनुज के एनकाउंटर के बाद सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर सुलतानपुर डकैती कांड में कुल कितने आरोपी शामिल थे? मंगेश यादव और अनुज के मारे जाने के बाद अब कितने आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं?
14 में से कितने आरोपी पुलिस के हाथ लगे?
आपको बता दें कि सुलतानपुर के लूट कांड में शामिल 14 बदमाशों में अबतक 11 आरोपी या तो पकड़े गए हैं या एनकाउंटर हुआ है. गैंग का सरगना बताए जाने वाले विपिन सिंह ने वारदात के अगले ही दिन यानी 29 अगस्त को रायबरेली कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. 3 सितंबर को सुलतानपुर कोतवाली क्षेत्र में पुष्पेंद्र सिंह, त्रिभुवन कोरी और सचिन सिंह को पुलिस ने एनकाउंटर में घायल कर गिरफ्तार किया था. ये तीनों रेकी करने और घटना वाले दिन बोलैरो से भागने के बैकअप प्लान के लिए रखे गए थे.
5 सितंबर को यूपी एसटीएफ ने सुलतानपुर की कोतवाली देहाती इलाके में मंगेश यादव को एनकाउंटर में मार गिराया था. 11 सितंबर को सुलतानपुर पुलिस ने विवेक सिंह, विनय शुक्ला, अरविंद यादव और दुर्गेश सिंह को गिरफ्तार किया था. 20 सितंबर को एसटीएफ ने अजय यादव को मुठभेड़ में घायल कर अरेस्ट किया. इसके बाद 23 सितंबर, सोमवार को यूपीएसटीएफ ने उन्नाव के अचलगंज में अनुज प्रताप सिंह को एनकाउंटर में मार गिराया.
दुकान के अंदर घूस लूट करने वाले पांच में 2 मारे गए, 3 फरार
सर्राफा दुकान लूटने के लिए इसमें पांच बदमाश घुसे थे. इनके नाम क्रमशः अंकित यादव, अरबाज, अनुज प्रताप सिंह, फुरकान और मंगेश यादव थे. मंगेश यादव और अनुज प्रताप सिंह, ये दोनों आरोपी एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं. अब पुलिस को फुरकान, अरबाज और अंकित यादव की तलाश है. इन तीनों पर भी एक-एक लाख रुपये का इनाम रखा गया है.
ADVERTISEMENT