Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के गंगानगर थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार सुबह दो भाइयों का शव संदिग्ध अवस्था में उनके घर से बरामद किया गया. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि गंगा नगर थाना क्षेत्र के अम्हेड़ा गांव निवासी मीरपाल (44) और उसका छोटा भाई विकास (26) अपने घर में मृत पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि दोनों के शव पर जख्म का कोई निशान नहीं है.
ADVERTISEMENT
एसएसपी ने प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया कि मीरपाल की पत्नी कई साल पहले उसे छोड़कर चली गई थी और छोटे भाई विकास की शादी इसी साल अप्रैल में हुई थी. सजवाण के मुताबिक, विकास की पत्नी भी पिछले चार महीने से उसे छोड़ कर अलग रह रही है और दोनों ही भाइयों का अपनी पत्नियों से विवाद चल रहा है.
एसएसपी के अनुसार, अभी मौत का कारण पता नहीं चल सका है. उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चल पाएगी.
मेरठ: सूखे पड़े तालाब में मिली सुरंग नुमा आकृति, अब पुरातत्व विभाग करेगा कार्बन डेटिंग
ADVERTISEMENT