मेरठ: दूसरी शादी में बन रहा था रोड़ा! पिता ने कर दी 27 साल के बेटे की हत्या, जानें मामला

उस्मान चौधरी

• 08:15 AM • 28 Aug 2023

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने ही अपने बेटे की हत्या कर…

UPTAK
follow google news

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने ही अपने बेटे की हत्या कर दी. आरोप है कि पिता ने अपने बेटे की हत्या के लिए 5 लाख की सुपारी दी और अपने बेटे की हत्या करवा दी. आरोप है कि पिता ने अपने साथी के साथ मिलकर खुद अपने ही हाथों से अपने बेटे को मौत के घाट उतार दिया.

यह भी पढ़ें...

मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी पिता और उसके साथी ने पहले युवक को बुलाया और फिर उसे शराब पिलाई. इसके बाद दोनों ने उसकी हत्या कर उसके शव को बागपत के हिंडन नदी के पास फेंक दिया. बता दें कि पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मृतक के शव को बरामद किया है. इसी के साथ पुलिस ने आरोपी पिता और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है.

मेरठ से हैरान कर देने वाला मामला

दरअसल ये पूरा मामला मेरठ की सरधना थाना क्षेत्र के छुर गांव से सामने आया है. जिस पिता पर अपने ही बेटे की हत्या का आरोप लगा है, वह रिटायर्ड फौजी है और अभी तक बैंक में गार्ड के तौर पर नौकरी करता है. 

मिली जानकारी के मुताबिक, बीते 22 अगस्त को 27 साल का सचिन अपनी मां मुनेश देवी को अस्पताल में देखने के लिए घर से निकला था. मगर वह अस्पताल तक नहीं पहुंचा. इसके बाद से ही सचिन का कुछ अता-पता नहीं था. सचिन की मां ने बेटे के साथ अनहोनी होने की आशंका जताई थी और मामले की पुलिस से भी शिकायत की थी. 

पुलिस को हुआ पिता पर शक

मिली जानकारी के मुताबिक,  पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की. पूछताछ के बाद पुलिस को सचिन के पिता संजीव पर शक हुआ.  पुलिस ने संजीव को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पहले तो संजीव कुछ भी बताने को तैयार नहीं हुआ. मगर  पुलिस की सख्ती और पूछताछ में आखिरकार संजीव ने मामले का पूरा खुलासा कर दिया. पुलिस के मुताबिक, संजीव ने बताया कि उसने ही अपने साथी को 5 लाख की सुपारी दी और उसके साथ मिलकर ही अपने बेटे सचिन की हत्या कर दी,  

बेटे को बुलाया और शराब पिलाई

पुलिस के मुताबिक, आरोपी पिता ने पूछताछ में बताया कि उसने 22 अगस्त के दिन अपने क्रिमिनल साथी अमित के साथ मिलकर सचिन को धोखे से बपारसी के जंगल में बुलाया. इसके बाद तीनों ने साथ बैठकर शराब पी. इसी दौरान ही दोनों ने मिलकर बोतल से सचिन के सिर पर वार कर उसे घायल कर दिया. इसके बाद दोनों ने ईंट और बोतल से वार करके सचिन को मौत के घाट उतार दिया. 

क्यों की पिता ने बेटे की हत्या

मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस पूछताछ में आरोपी पिता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी पिता ने बताया है कि उसके और उसके बेटे के बीच में अक्सर झगड़ा रहता था. इसलिए उसने अपने बेटे को ही मार डाला.

मिली जानकारी के मुताबिक,  संजीव के बयान के आधार पर पुलिस ने हत्या में शामिल साथी अमित को भी गिरफ्तार कर लिया. दोनों हत्यारोपियों की निशानदेही पर पुलिस रविवार सुबह से ही सचिन के शव की तलाश में जुटी थी. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने मृतक सचिन के शव को भी खोज लिया. बता दें कि सचिन का शव जंगल में झाड़ से अटका हुआ मिला।

ये भी हो सकता है हत्या का कारण

बताया ये भी जा रहा है कि मृतक का पिता संजीव दूसरी शादी करना चाहता था. दूसरी शादी में उसका बेटा ही उसके सामने  सहसे बड़ी चुनौती थी. इसी बात को लेकर अस्कर दोनों के बीच विवाद होता था. इसी के कारण पिता ने अपने ही बेटे को मौत के घाट उतार दिया.

    follow whatsapp