Meerut News: मेरठ से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की स्टाफ नर्स ने मेडिकल कॉलेज के ही दो स्टाफ बॉय पर रेप का आरोप लगाया है. पीड़ित नर्स का आरोप है कि वारदात को अंजाम देते समय उसका वीडियो भी बनाया गया और वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उसके साथ कई बार दरिंदगी की गई. पीड़िता का कहना है कि वह मामले की शिकायत लेकर कई बार थाने गईं, लेकिन वहां उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. अब पीड़ित नर्स ने मेरठ एसएसपी से इंसाफ की गुहार लगाई है.
ADVERTISEMENT
रोते हुए पहुंची एसएसपी ऑफिस औऱ सुनाई आपबीती
दरअसल ये पूरा मामला मेरठ के एक प्राइवेट कॉलेज से सामने आया है. यहां एक य़ुवती स्टाफ नर्स के तौर पर काम करती है. पीड़िता रोते हुई एसएसपी ऑफिस पहुंची. पीड़िता ने बताया कि वह साल 2019 से नर्स के तौर पर काम कर रही है. उसके साथ टिंकू और हरेंद्र नाम के दो स्टाफ बॉय ने कई बार रेप की वारदात को अंजाम दिया है. इस दौरान उसकी वीडियो भी बनाई गई हैं.
वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए कई बार की दरिंदगी
पीड़ित नर्स का आरोप है कि आरोपियों ने उसे चुप रहने की धमकी दी. आरोपियों ने कहा कि अगर किसी को बताया तो उसका वीडियो वायरल कर देंगे और परिवार को मार देंगे. वीडियो की धमकी देते हुए आरोपियों ने उसके साथ कई बार रेप की वारदात को अंजाम दिया.
इस मामले के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. पीड़ित नर्स ने गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है. इसी के साथ पैसों के लेन-देन का भी मामला सामने आया है. मामले की गंभीरता से जांच करवाई जा रही है.
पुलिस क्या बोली
इस पूरे मामले पर एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया, “थाना खरखौदा की रहने वाली एक महिला जो एनसीआर मेडिकल कॉलेज में नर्स है, उसने यह आरोप लगाया है कि उसके साथ दो लोगों ने रेप किया है. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. इनके बीच में पैसों के लेनदेन का भी मामला सामने आया है. पूरे मामले की जानकारी की जा रही है. जांच में जो भी सामने आएगा उसी हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.”
ADVERTISEMENT