महिला को ऑटो चालक से हुआ प्यार, पति ने रोका तो प्रेमी के साथ मिल रची ऐसी साजिश, पुलिस भी हैरान

Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में पुलिस ने एक हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया है. दरअसल यहां एक शख्स की हत्या के आरोप में…

UPTAK
follow google news

Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में पुलिस ने एक हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया है. दरअसल यहां एक शख्स की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसकी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का दावा है कि महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिल अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया. इस केस में पुलिस ने ऐसे-ऐसे खुलासे किए हैं, जिसे जान हर कोई सकते में है. 

यह भी पढ़ें...

पुलिस के मुताबिक, आरोपी पत्नी ऑटो से घर जा रही थी. इसी दौरान ऑटो चालक और महिला आपस में बात करने लगे. दोनों में प्रेम हो गया और दोनों ने एक-दूसरे के नंबर भी ले लिए. फिर दोनों आपस में मिलने लगे. इसकी जानकारी महिला के पति को हो गई. वह अपनी पत्नी को रोकने लगा. तभी महिला और उसके प्रेमी ने खौफनाक साजिश को अंजाम दे डाला.

गोली मार के की गई थी हत्या

दरअसल अदलहाट थाना क्षेत्र के डेहरी ग़ांव में 14 जुलाई 2023 को बेल्डिंग का काम कर घर  वापस आते समय हरिश्चंद्र विश्वकर्मा की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. उसका शव नहर के पटरी के किनारे खून से लतपथ पड़ा हुआ मिला था. सुबह ग्रामीणों ने शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही थी. पुलिस ने जब मृतक की पत्नी से पूछताछ की तभी से पुलिस को उसपर शक होने लगा. फिर ये पूरा मामला खुलता चला गया. 

सफर के दौरान ऑटो में बैठ ऑटो वाले से हुआ प्रेम

पुलिस के मुताबिक, मृतक हरिश्चंद्र की पत्नी रीता देवी चार महीने पहले ऑटो से घर आ रही थी. इसी दौरान महिला और ऑटो चालक सतीश सिंह आपस में बात करने लगे और दोनों के बीच प्रेम हो गया. दोनो ने नंबर का आदान-प्रदान भी किया.  

पुलिस के मुताबिक,  इस बीच प्रेम और बढ़ा तो मेल मुलाकात भी दोनों के बीच होने लगी. इस दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंधों की जानकारी महिला के पति यानी हरिश्चंद्र को भी हो गई.  वह अपनी पत्नी को प्रेमी से मिलने के लिए रोकने लगा. फिर महिला और उसके प्रेमी ने  हरिश्चंद्र को ही रास्ते से हटाने की योजना बना डाली.

ऐसे रची हत्याकांड की साजिश

पुलिस के मुताबिक,  हत्याकांड की पूरी साजिश महिला और प्रेमी शख्स ने मिलकर रची. हरिश्चंद्र जब कटका में बेल्डिंग का काम करने गया था तो उस दिन आने में उसे रात हो गई. इसी दौरान उसकी पत्नी रीता देवी ने उसे फोन किया और उससे वापस घर आने का समय पूछा. उसने अपनी पत्नी को आने का समय बता दिया. उसे सपने में भी अंदाजा नहीं होगा कि ऐसा करके वह अपनी पत्नी को ही अपनी मौत का समय बता रहा है.

पुलिस के मुाबिक, पत्नी ने फौरन अपने प्रेमी को फोन किया और अपने पति के घर वापस आने का समय बता दिया. प्रेमी सतीश सिंह और उसका एक साथी पहले से ही डेहरी और परसुरामपुर के बीच नहर पर घात लगा कर बैठे थे. इसी दौरान जैसे ही इन दोनों को हरिश्चंद्र बाइक पर दिखा, दोनों ने उसकी गर्दन में गोलियां मार दी और उसकी हत्या कर दी. 

पुलिस के मुताबिक, हत्या के बाद सुबह पांच बजे पत्नी ने अपने प्रेमी सतीश सिंह को फोन कर काम पूरा होने के बारे में पूछा तो प्रेमी ने जवाब दिया कि काम पूरा हो गया है. मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने पत्नी रीता देवी, प्रेमी सतीश सिंह और साथी परदेशी साहनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने बताया, “प्रेम संबंध के बीच बाधा बनने पर हरिश्चंद्र की हत्या की गई है. पत्नी ने ही दो साथियों के साथ मिल अपने पति की हत्या करवाई है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल पिस्टल और पल्सर मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है. तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.”

    follow whatsapp