मुजफ्फरनगर: खेत में 60 वर्षीय महिला का जला हुआ शव मिला, पुलिस ने शुरू की जांच

यूपी तक

• 06:03 AM • 09 Apr 2022

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के चापर थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव में खेत से कलावती नाम की 60 वर्षीय महिला का जला हुआ शव…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के चापर थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव में खेत से कलावती नाम की 60 वर्षीय महिला का जला हुआ शव बरामद हुआ है. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

यह भी पढ़ें...

उन्होंने बताया कि मृतक के बेटे नरेश पाल द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, शुक्रवार शाम उसकी मां खेतों में गई थी, लेकिन घर नहीं लौटी.

शिकायत के मुताबिक, बाद में महिला का जला हुआ शव खेत में पाया गया. थाना अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने बताया कि कलावती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

मुजफ्फरनगर: ‘व्यक्ति को पेड़ से बांधकर उसकी पत्नी से चार लोगों ने किया गैंगरेप’

    follow whatsapp