Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां मदरसे के हाफिज पर 9 साल की छात्रा के साथ रेप का आरोप लगा है. आरोप है कि मदरसे के हाफिज ने उस समय मासूम को अपना शिकार बनाया जब वह मदरसे में पढ़ने आई थी. तभी मदरसे के हाफिज ने उसके साथ दरिंदगी कर डाली.
ADVERTISEMENT
घटना के बाद खून से लथपथ मासूम अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई. मदरसे के हाफिज की ये हरकत जानकर परिजन भड़क गए. परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मदरसे के हाफिज के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.
हाफिज ने छात्रा को बनाया अपना शिकार
दरअसल ये पूरा मामला बुढाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से सामने आया है. यहां मस्जिद स्थित है. मस्जिद का मदरसा भी है. इस मदरसे में आस-पास के लड़के-लड़कियां हाफिज से पढ़ने आते थे.
इसी दौरान 9 साल की मासूम बच्ची भी हाफिज से पढ़ने आई. मगर हाफिज इमरान ने उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दे डाला. खून से लथपथ पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंच और परिजनों को पूरी बात बताई.
हाफिज इमरान के खिलाफ केस दर्ज
परिजनों ने बुढाना कोतवाली पहुंचकर आरोपी हाफिज इरफान के खिलाफ लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने तुरंत शिकायत के आधार पर आरोपी हाफिज इरफान के खिलाफ धारा-376 और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले पर सीओ फुगाना यतेंद्र नागर ने बताया, “थाना बुढ़ाना में एक तहरीर प्राप्त हुई. परिजनों के द्वारा बताया गया कि उनकी नाबालिक लड़की, जो मदरसे में पढ़ती थी, उसके साथ मदरसे के हाफिज ने ही रेप किया है. केस दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है. आरोपी हाफिज की गिरफ्तार की कार्रवाई की जा रही है.”
ADVERTISEMENT