नोएडा: नाले की सफाई के दौरान मिला 5 महीने के भ्रूण का शव, मची सनसनी, पुलिस ने बताई ये बात

भूपेंद्र चौधरी

• 10:38 AM • 17 Jan 2023

Noida News: नोएडा के थाना फेस 1 क्षेत्र के सेक्टर-5 स्थित हरौला गांव मे पांच महीने के भ्रूण का शव मिलने से हड़कंप मच गया.…

UPTAK
follow google news

Noida News: नोएडा के थाना फेस 1 क्षेत्र के सेक्टर-5 स्थित हरौला गांव मे पांच महीने के भ्रूण का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ें...

मिली जनाकरी के अनुसार, आज यानी मंगलवार सुबह हरौला बारात घर के पास सफाईकर्मी पहुंचे. सफाई के दौरान सफाईकर्मियों को नाले में भ्रूण दिखा, जिसके बाद सफाईकर्मियों ने इसकी सूचना थाना फेस 1 को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

वहीं, स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजर के तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने जानकरी देते हुए बताया कि सफाईकर्मी द्वारा सूचना दी गई थी कि 5 से 6 महीने के भ्रूण का शव मिला है. वहीं, अब शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया और मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

नोएडा: पति ने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना की दूसरी शादी? जानिए फिर क्या हुआ आगे

    follow whatsapp