नोएडा: कार चालक ने साइकिल सवार को कुचला, केस दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच

भाषा

• 07:36 AM • 09 May 2022

नोएडा के सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के सेक्टर 12/22 चौराहे के पास एक इनोवा कार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए साइकिल सवार…

UPTAK
follow google news

नोएडा के सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के सेक्टर 12/22 चौराहे के पास एक इनोवा कार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए साइकिल सवार एक व्यक्ति को कुचल दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

यह भी पढ़ें...

उन्होंने बताया कि साइकिल सवार ने रविवार देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

सेक्टर-24 पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक ज्ञान सिंह ने बताया कि पांच मई को सेक्टर 12/22 चौराहे के पास एक इनोवा चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए साइकिल सवार बाबू राम ठाकुर को टक्कर मार दी.

सिंह के मुताबिक, ठाकुर को बेहद गंभीर अवस्था में नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी बिगड़ती हालत को देख डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया.

सिंह के अनुसार, ठाकुर की रविवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई. उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह मृतक के बेटे विशाल ने सेक्टर-24 थाने में मुकदमा दर्ज करवाया. पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

कोर्ट की अवमानना के मामले में नोएडा अथॉरिटी की सीईओ के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

    follow whatsapp