नोएडा में फेस-1 थाना पुलिस ने एक किशोरी से कथित गैंगरेप करने के मामले में फरार एक आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया.
ADVERTISEMENT
थाना फेस-1 के थानाध्यक्ष विरेश पाल गिरि ने बताया कि होली के दिन अपने चाचा के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रही एक किशोरी को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिसकी वजह से वे दोनों घायल हो गए थे.
उन्होंने बताया कि इसी बीच अजय नामक युवक वहां आया और किशोरी की मदद करने के बहाने उसे अपने साथ ले गया. उन्होंने बताया कि अजय ने अपने कुछ साथियों से साथ मिलकर उससे कथित रूप से सामूहिक रेप किया.
गिरि ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अजय को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन एक अन्य आरोपी राहुल फरार था जो अजय का मामा है. उन्होंने बताया कि राहुल को भी पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया.
कन्नौज: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर 19 वर्षीय युवती से रेप? रिश्तेदार पर आरोप
ADVERTISEMENT