नोएडा: नाम था चांद पर बताता था पिंटू पंडित, लड़की को दे रहा था झांसा, शादी के नाम पर फंसा

भाषा

• 04:44 AM • 02 Aug 2022

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के थाना दनकौर क्षेत्र में एक लड़की ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि दूसरे समुदाय का…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के थाना दनकौर क्षेत्र में एक लड़की ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि दूसरे समुदाय का एक युवक कथित तौर पर खुद को हिंदू बताकर शादी के लिए दबाव बना रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें...

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि मऊ की रहने वाली एक छात्रा ने थाना दनकौर पुलिस से शिकायत की है कि चांद नामक युवक कथित रूप से अपने आप को हिंदू बताता था. वह अपना नाम पिंटू पंडित बताता था.पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी के मुताबिक आरोपी ऑटो चालक है.

पीड़िता उसके ऑटो में सवार होकर कॉलेज आती-जाती थी. उन्होंने बताया कि कॉलेज आते-जाते समय दोनों की पहचान हो गई, जो बाद में दोस्ती में बदल गई. उन्होंने बताया कि आरोपी लड़की पर शादी का दबाव बना रहा था. लड़की को बाद में पता चला कि आरोपी दूसरे समुदाय से है. वह अपना नाम बदलकर अपने आपको हिंदू बताता था.

पुलिस आरोपी से कर रही पूछताछ

उन्होंने बताया कि लड़की की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. इस मामले में हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों ने थाना पहुंचकर जमकर हंगामा किया है.

    follow whatsapp