उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं थमती नहीं दिख रही हैं. अब खबर है कि गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर थाना क्षेत्र क्षेत्र में खेत में गई 55 वर्षीय एक महिला को बंधक बनाकर 4 लोगों ने कथित तौर पर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है आरोपियों के चंगुल से छूटकर महिला अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी, इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. फिलहाल पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
ADVERTISEMENT
मामले में पुलिस ने बताया,
“थाना जेवर के अंतर्गत गैंगरेप की घटना की शिकायत प्राप्त हुई, जिस पर तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घटना रविवार सुबह लगभग 9 से 10 बजे की है और खुले खेत में अंजाम दी गई है. पीड़िता जो लगभग 55 वर्ष की हैं, वह अक्सर खेतों में घास काटने जाती थीं. मुख्य आरोपी (28) जो पीड़िता के ही गांव का है वह वहां अपने जानवर चराता था और गांजा पीने का भी आदी है, उसी ने मुख्य रूप से इस घटना को अंजाम दिया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं.”
वृंदा शुक्ला, डीसीपी महिला सुरक्षा
डीसीपी महिला सुरक्षा ने आगे बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पीड़िता को इलाज और मेडिको लीगल कार्रवाई के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया था. उन्होंने बताया कि अन्य अभियुक्तों की पहचान मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी. बकौल वृंदा शुक्ला, पीड़िता की हालत अब स्टेबल है.
इस मामले में बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने 11 अक्टूबर, सोमवार को ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की-
“जिला गौतमबुद्ध नगर में एक दलित महिला के साथ सामूहिक बलात्कार की हुई घटना अति-दुखद व अति-शर्मनाक. यूपी की बीजेपी सरकार पीड़ित परिवार को न्याय और आरोपियों के खिलाफ जल्दी ही सख्त कानूनी कार्रवाई करे. बीएसपी की यह मांग.”
मायावती
मायावती के ट्वीट का जवाब देते हुए नोएडा पुलिस ने कहा, “पुलिस द्वारा विभिन्न टीमें गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी का जल्द से जल्द प्रयास किया जा रहा है. इसमें समयबद्ध रूप से विवेचना समाप्त कर फास्ट ट्रैक ट्रायल के माध्यम से सजा करवाना सुनिश्चित किया जाएगा.”
फतेहपुर: चार साल की बच्ची के साथ रेप के आरोप में 13 साल का किशोर पकड़ा गया
ADVERTISEMENT