नोएडा: घर से अचानक गायब हुई थी मासूम, दो दिन बाद पड़ोसी के घर में एक बैग में मिली लाश

भूपेंद्र चौधरी

• 10:59 AM • 10 Apr 2023

Noida News: ग्रेटर नोएडा में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. सूरजपुर थाना क्षेत्र के देवला गांव से 2 दिन पहले एक 2 वर्ष की…

UPTAK
follow google news

Noida News: ग्रेटर नोएडा में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. सूरजपुर थाना क्षेत्र के देवला गांव से 2 दिन पहले एक 2 वर्ष की गायब हुई बच्ची का शव 48 घंटे बाद पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति के घर में बरामद हुई है. बच्ची की लाश एक बैग में रखी हुई थी. आरोपी मौके से फरार हो गया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

यह भी पढ़ें...
अचानक गायब हो गई थी बच्ची

जानकारी के मुताबिक सूरजपुर थाना क्षेत्र के देवला गांव के रहने वाले शिवकुमार की 2 वर्ष की मासूम बेटी मानसी शुक्रवार को अचानक से गायब हो गई. परिवार ने खूब ढूंढा आस पड़ोस में पूछा लेकिन मासूम मानसी नहीं मिली. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने इस मामले मे गुमशुदगी दर्ज कर ली और बच्चे की तलाश में जुट गए. काफी तलाशने के बाद भी बच्ची नहीं मिली.

पड़ोसी के घर से आ रही थी बदबू

वहीं रविवार को दोपहर में गांव के ही लोगों ने पुलिस को शिकायत दी कि पड़ोस के एक घर से बदबू आ रही है और बाहर से घर का ताला लगा हुआ है. जिसके बाद सूरजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और ताला तोड़ कमरे में जांच-पड़ताल की तो सबके होश उड़ गए. दरअसल, 48 घंटे से गायब दो वर्षीय मासूम मानसी का शव कमरे में रखे एक बैग के अंदर बंद मिला. वहीं घर का मालिक और पीड़ित के पड़ोस में रहने वाला राघवेंद्र घर मे ताला लगाकर गायब है. बताया जा रहा है राघवेंद्र का परिवार 15 दिन पहले बलिया चली गई थी.

आरोपी के तलाश में जुटी पुलिस

वहीं एडीसीपी राजीव दीक्षित ने बताया कि एक 2 वर्षीय बच्ची का शव पड़ोसी के ही कमरे में एक बैग में मिला है. उसके कमरे का ताला लगा हुआ था. आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्दी उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आरोपी को पकड़ने के बाद ही यह पता चल पाएगा कि उसने बच्ची की हत्या किस वजह से की थी.

    follow whatsapp