नोएडा: शख्स पर नाबालिग लड़की के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप, लोगों ने पीटकर पुलिस को सौंपा

भाषा

• 10:10 AM • 11 Nov 2021

उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौर थाना क्षेत्र में एक लड़की के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौर थाना क्षेत्र में एक लड़की के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें...

थाने के प्रभारी निरीक्षक अरविंद पाठक ने बताया कि दनकौर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले एक व्यक्ति की 13 वर्षीय बेटी घर में अकेली थी कि इसी दौरान उसके पड़ोस में रहने वाला आशीष उर्फ चीनी घर में घुस गया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा.

उन्होंने बताया कि लड़की की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई की और इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. बकौल पाठक, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पंश्चिम बंगाल से 16 साल की नाबालिग को भगाकर फिरोजाबाद लाया युवक, पुलिस ने 2 को किया अरेस्ट

    follow whatsapp