उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौर थाना क्षेत्र में एक लड़की के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी है.
ADVERTISEMENT
थाने के प्रभारी निरीक्षक अरविंद पाठक ने बताया कि दनकौर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले एक व्यक्ति की 13 वर्षीय बेटी घर में अकेली थी कि इसी दौरान उसके पड़ोस में रहने वाला आशीष उर्फ चीनी घर में घुस गया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा.
उन्होंने बताया कि लड़की की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई की और इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. बकौल पाठक, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पंश्चिम बंगाल से 16 साल की नाबालिग को भगाकर फिरोजाबाद लाया युवक, पुलिस ने 2 को किया अरेस्ट
ADVERTISEMENT