नोएडा में एक महिला से बदसलूकी करने के आरोप में फरार चल रहे श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) को गिरफ्तार करने के लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस और यूपी एसटीएफ की टीम लगी हुई है. इस बीच, सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि श्रीकांत त्यागी की आखिरी लोकेशन उत्तराखंड के हरिद्वार में मिली है. हरिद्वार में कुछ देर के लिए त्यागी का फोन ऑन हुआ था, फिर फोन बंद हो गया.
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुतबाकि, त्यागी की लोकेशन मिलने के बाद यूपी एसटीएफ की टीम हरिद्वार गई थी, लेकिन वह वहां नहीं मिला.
त्यागी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित
इधर, गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने आरोपी श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी पर सोमवार को 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया. पुलिस ने बताया कि 93-बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में रहने वाला त्यागी घटना के बाद से ही फरार है जिसके बाद फेस-2 थाने ने उसकी गिरफ्तारी पर यह इनाम घोषित किया है.
त्यागी के अवैध निर्माण पर चला बुल्डोजर
वहीं, सोमवार सुबह नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर 93-बी स्थित त्यागी के फ्लैट के सामने किए गए अवैध निर्माण को बुल्डोजर से ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई. बता दें कि नोएडा प्रशासन द्वारा श्रीकांत के खिलाफ की गई कार्रवाई से सोसायटी के लोग खुश नजर आए. सोसायटी में रहने वाले एक व्यक्ति ने कहा था, “हम सीएम (योगी आदित्यनाथ) और नोएडा प्राधिकरण के सीईओ द्वारा इस कार्रवाई से खुश हैं. हम श्रीकांत के अवैध निर्माण और रवैये से परेशान थे.”
त्यागी के खिलाफ हत्या के प्रयास का दर्ज है मुकदमा
आरोपी श्रीकांत त्यागी के खिलाफ पहले से ही हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं. वह खनन के कारोबार में भी संलिप्त है. उसके भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का करीबी होने की बात भी कही जा रही है. करीब 10 साल पहले पाकिस्तान के नंबर से मिली धमकी के बाद वह चर्चा में आया था. इस संबंध में शिकायत करने के बाद उसे पुलिस सुरक्षा दी गई थी, जिसको लेकर भी विवाद है कि आखिर उसे सुरक्षा किस आधार पर दी गई थी.
नोएडा: महिला से बदसलूकी करने के मामले में फरार श्रीकांत त्यागी पर ₹25 हजार का इनाम घोषित
ADVERTISEMENT