नोएडा: पति ने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना की दूसरी शादी? जानिए फिर क्या हुआ आगे

भाषा

• 06:51 AM • 16 Jan 2023

Noida News Hindi: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के थाना दादरी में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ बिना तलाक दिए दूसरी महिला…

02KHAP__Honour_Killing3__1_

02KHAP__Honour_Killing3__1_

follow google news

Noida News Hindi: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के थाना दादरी में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ बिना तलाक दिए दूसरी महिला से शादी करने के आरोप में मामला दर्ज कराया है.

यह भी पढ़ें...

थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि दीप्ति नामक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि लुहारली गांव के रहने वाले सारांश नागौर से उसकी 25 अगस्त 2022 को शादी हुई थी और सारांश उसका दहेज के लिए उत्पीड़न कर रहा था.

उन्होंने बताया कि शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि सारांश ने उससे तलाक लिए बिना ही दूसरी महिला से शादी कर ली है. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नोएडा: अंतरराज्यीय शराब तस्कर को पुलिस ने यूं दबोचा, 45 लाख रुपये की शराब जब्त

    follow whatsapp