नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 2 बदमाशों को किया गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

भाषा

• 03:33 AM • 11 Oct 2021

नोएडा पुलिस ने रविवार, 10 अक्टूबर को मुठभेड़ के बाद दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया. अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया…

UPTAK
follow google news

नोएडा पुलिस ने रविवार, 10 अक्टूबर को मुठभेड़ के बाद दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया. अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बाइक पर सवार होकर जा रहे दो बदमाशों को रोकने का प्रयास किया. उन्होंने बताया कि बदमाशों ने रुकने के बजाय पुलिस दल गोली चला दी.

यह भी पढ़ें...

अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई. पुलिस द्वारा चलाई गई गोली दीपू नामक बदमाश के पैर में लगी है. उन्होंने बताया कि इस दौरान उसका साथी अमित मौके से भाग गया था, जिसे पुलिस ने पीछा करके पकड़ लिया.

अपर पुलिस उपायुक्त ने आगे बताया कि दोनों बदमाशों के पास से एक मोटरसाइकिल, देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया गया गया है. रणविजय सिंह के मुताबिक, बदमाशों ने कई वारदातों में संलिप्तता की बात स्वीकार की है.

कानपुर में समाजवादी पार्टी के नेता की गोली मारकर हत्या, कार में आए थे बदमाश

    follow whatsapp