उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने अपराध के जरिए कथित रूप से संपत्ति अर्जित करने वाले दो गैंगस्टर की करीब डेढ़ करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है. साथ ही पुलिस ने तीन बदमाशों को जिला बदर भी घोषित कर दिया है.
ADVERTISEMENT
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि मेरठ जिले के थाना मोदीपुरम निवासी संजय गोयल गैंगस्टर कानून में वांछित चल रहा था, जिसकी संपत्ति को गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने गैंगस्टर की धारा 14 (1) के तहत शुक्रवार को कुर्क किया.
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने आगे बताया कि गैंगस्टर कानून के तहत एक अन्य मामले में वांछित अंकुर उर्फ सोनी वर्मा की भी अचल संपत्ति को भी गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने कुर्क किया है. वह गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन का रहने वाला है.
इसके साथ ही कमिश्नरेट ने कड़ी कार्रवाई करते हुए गुंडा एक्ट के तहत तीन बदमाशों को जिला बदर घोषित किया है. इनमें नोएडा सेक्टर-8 निवासी सनी, हापुड़ निवासी नितिन और सेक्टर-8 के रहने वाले गोकुल का नाम शामिल है.
ग्रेटर नोएडा: एक सोसायटी में आवारा कुत्तों ने बच्चे को किया जख्मी, वीडियो हो रहा वायरल
ADVERTISEMENT